व्यापारी नेता राकेश त्यागी व युवा भाजपा नेता तरुण मित्तल जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद में सदस्य नामित
मुजफ्फरनगर। उपभोक्ताओं के अधिकारों का संरक्षण करते हुए उनके हितों के लिए कार्य करने वाले जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद् में व्यापारी नेता राकेश त्यागी और युवा भाजपा नेता तरूण मित्तल के सदस्य नामित होने पर व्यापारियों में खुशी का वातावरण बना हुआ है। इसके लिए व्यापारियों ने संगठन के शीर्ष नेतृत्व और जिले के दोनों मंत्रियों का आभार भी जताया है।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के कैंप कार्यालय कुंदनपुरा पर व्यापारियों ने नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी व तरुण मित्तल का माल्यार्पण कर स्वागत और सम्मान किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि संगठन के नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी व प्रदेश युवा उपाध्यक्ष तरुण मित्तल को जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद में गैर सरकारी सदस्य नामित होने पर हम संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री डाॅ. संजीव बालियान, संगठन के प्रदेश अध्यक्ष व स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री आबकारी नितिन अग्रवाल, स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल सहित शासन का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद् में उपभोक्ताओं के हितों की लड़ाई लड़ने का काम राकेश त्यागी और तरूण मित्तल मिलकर लड़ेंगे। इस अवसर पर व्यापार संगठन के भूरा कुरैशी, हर्ष जैन, पंकज जैन, शिवकुमार सिंघल, संकेत सिंघल, इंतजार, वासु गोयल, अनिल सिंघल, सुशील सिंघल, अमन, मयंक गोयल, गौरव जैन, अतुल गोयल, पराग अग्रवाल, सौरभ मित्तल सहित अनेकों पदाधिकारी उपस्थित रहे।