MUZAFFARNAGAR-अब नहीं चलेगा ई-रिक्शा-ठेले का जुगाड़
एसपी ट्रेफिक ने जारी की नई एडवाइजरी, कहा-बिना दस्तावेज वाली ई रिक्शाओं को किया जायेगा सीज;
मुजफ्फरनगर। शहर में यातायात व्यवस्था के लिए सबसे बड़ी बाधा बनी ई रिक्शाओं के शहर के साथ ही जनपद भर में अवैध संचलन के साथ साथ बाइक की जुगाड़ वाले रेहडे और ठेलों पर भी अब प्रतिबंध लगाने के लिए बड़ी कार्यवाही करने की तैयारी है। इसके लिए यातायात विभाग की ओर से एक नई एडवाइजरी जारी करते हुए अवैध ई रिक्शाओं को सड़कों पर उतारने पर सीज की कार्यवाही करने और बाइक वाले रेहडे व ठेलों को पकड़कर उनको तत्काल ही खुर्द-बुर्द करने किया जायेगा।
बता दें कि ई रिक्शाओं का अवैध संचलन शहर में जाम का मुख्य कारण माना जाता रहा है, इसके लिए समय समय पर अनेक बाद मुद्दा भी उठाया गया और चैकिंग अभियान भी चलाये गये, लेकिन बावजूद इस कार्यवाही के अवैध संचलन नहीं रोका जा सका है। फाल्गुन मास की कांवड़ यात्रा के दौरान भी यातायात पुलिस द्वारा कांवड़ मार्ग पर ई रिक्शाओं के संचलन के लिए लगाये गये प्रतिबंध के दौरान चैकिंग अभियान में अवैध ई रिक्शाओं को पकड़कर कार्यवाही की गई थी। इसी को देखते हुए अब जनपद भर में ई रिक्शाओं का अवैध संचलन रोकने और बाइक वाले रेहडे तथा ठेलों पर कार्यवाही करने के लिए पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल कुमार चौबे ने नई एडवाइजरी कर दी है।
उन्होंने बताया कि सुड ़क सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद में यातायात को सुगम बनाने के लिए ई रिक्शा और अनाधिकृत रूप से निर्मित किये गये रेहडे व ठेलों के संचलन के लिए निर्देश जारी कर दिये गये हैं। इसके बाद विभाग इन निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए पूरे जिले में बड़ा चैकिंग अभियान भी शुरू करेगा। उन्होंने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में चैकिंग के दौरान यह देखने में आया है कि अधिकांश ई रिक्शाओं के लाइसेंस, फिटनेस, आरसी, इंश्योरेंस और हाईसिक्योरिटी नम्बर प्लेट पूर्ण नहीं है। ऐसी ई रिक्शा अवैध हैं और इनका प्रयोग वर्जित किया गया है। ऐसे में बिना सम्पूर्ण कागजात के ई रिक्शा सड़क पर लाने पर रोक लगाइ है, इनको रोकने के लिए चैकिंग में चालान और सीज करने की कार्यवाही हो रही है। अनाधिकृत ई रिक्शा पकड़ी जाती हैं तो उनको तत्काल ही सीज करने के बाद खुर्द-बुर्द करा दिया जायेगा, ताकि वो दोबारा से सड़क पर न चलाई जा सकें। इसके साथ ही चैकिंग में यह भी सुनिश्चित किया जायेगा कि ई रिक्शा जिस औचित्य के लिए बनाई गई, उसका उसी के अनुरूप प्रयोग हो रहा है या नहीं। सवारी वाली ई रिक्शाओं में सामान ढोने की अनुमति नहीं होगी, पकड़े जाने पर चालान किया जायेगा। किसी भी हाईवे पर ई रिक्शा नहीं चलाई जायेगी, यह प्रतिबंधित है। एसपी ट्रैफिक अतुल चौबे ने बताया कि जनपद में मोटरसाइकिल इत्यादि को जोड़कर बनाये गये जुगाड़ वाहन जैसे रेहडे और ठेले पूर्णतया प्रतिबंधित किये गये हैं। इनके खिलाफ चैकिंग अभियान चलेगा और पकड़े जाने पर ऐसे जुगाड़ वाहनों को तत्काल ही सीज कर खुर्द-बुर्द किया जायेगा।