पीसीबी के आरओ अंकित सिंह का गाजियाबाद तबादला
करीब चार साल से मुजफ्फरनगर और शामली जनपदों में क्षेत्रीय अधिकारी पीसीबी के पद पर दायित्व निभा रहे थे।;
मुजफ्फरनगर। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अंकित सिंह का आखिरकार शासन ने तबादला कर दिया है। वो करीब चार साल से मुजफ्फरनगर और शामली जनपदों में क्षेत्रीय अधिकारी पीसीबी के पद पर दायित्व निभा रहे थे। उनके स्थान पर बुलन्दशहर से यहां पर क्षेत्रीय अधिकारी तैनात किया गया है।
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी मुजफ्फरनगर एवं शामली अंकित सिंह का स्थानांतरण आदेश जारी कर दिया है। मंगलवार को खुद अंकित सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए मीडिया को बताया कि शासन द्वारा उनका तबादला मुजफ्फरनगर से गाजियाबाद कर दिया गया है। उनके स्थान पर बुलन्दशहर में तैनात अधिकारी को यहां पर भेजा गया है। अंकित सिंह यहां पर करीब चार साल से तैनात रहे और अपने कार्यकाल के दौरान उनके कई निर्णय भी काफी चर्चाओं में बने रहे हैं। जनपद में दूसरे राज्यों से प्रतिबंधित पॉलीथिन का कारोबार भी सुर्खियों में रहा तो वहीं पेपर मिल और अन्य उद्योगों के खिलाफ कार्यवाही और प्रदूषण का जनपद में स्तर भी उनकी कार्यप्रणाली को लेकर अनेक बार हलचल मचा चुका है।