SAWACHTA ABHIYAN--जनप्रतिनिधि बोले-दोषारोपण छोड़ सफाई को आदात बनाएं नागरिक

उत्तर प्रदेश में एक बड़ा अभियान आज से शुरू हुआ है। उन्होंने बताया कि आज यहां नगरीय क्षेत्र में 14 से 21 जनवरी तक इस अभियान की शुरूआत शिव मूर्ति से की गई है।

Update: 2024-01-14 09:56 GMT

मुजफ्फरनगर। रविवार को शिव मूर्ति पर साफ सफाई अभियान का शुभारंभ करने के बाद केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि 22 जनवरी तक भाजपा से जुड़े सभी कार्यकर्ता रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर को देखते हुए तीर्थ क्षेत्रों और मंदिरों के आसपास प्रतिदिन साफ सफाई अभियान में सहयोग करते हुए श्रमदान करेंगे। इसमें सभी लोगों से साथ आने की अपील की गई है। हमें अपने आसपास के क्षेत्र को साफ और स्वच्छ रखने के लिए दूसरे को दोषारोपण करने की आदत में बदलाव लाकर अपनी नागरिक जिम्मेदारियों को सभी समझना पड़ेगा।


राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमेशा ही लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक और संवेदनशील बनाने के लिए कोई भी अवसर नहीं छोड़ते हैं। अब जबकि 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है, तो इस अवसर पर भी प्रधानमंत्री ने लोगों को स्वच्छता के प्रति सामूहिक जिम्मेदारी के प्रति प्रेरित करने के लिए यह अभियान शुरू करने का आह्नान किया है। इसी परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश में एक बड़ा अभियान आज से शुरू हुआ है। उन्होंने बताया कि आज यहां नगरीय क्षेत्र में 14 से 21 जनवरी तक इस अभियान की शुरूआत शिव मूर्ति से की गई है। केन्द्रीय मंत्री डाॅ. संजीव बालियान और नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के साथ हमने मिलकर साफ सफाई की है। यह विशेष अभियान लोगों को नागरिक दायित्व के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए हैं। पीएम मोदी और सीएम योगी की इसके जरिये यही प्रेरणा हैं कि सभी स्वच्छता के महत्व को समझें और इस कार्य में लगे। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति से सप्ताह दो घंटे सफाई के लिए कारसेवा करने की अपील की।


नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। ये सभी रामभक्तों के लिए बेहद खुशी और आस्था का विषय है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्नान पर आज देशभर में तीर्थक्षेत्रों और मंदिरों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया है। आज से इसकी शुरूआत की गई है। आज शिव चैक से शहर क्षेत्र में इस अभियान का शुभारंभ किया गया है। इसके साथ ही नगरीय क्षेत्र के सभी 55 वार्डों में स्थित मंदिरों के आसपास विशेष साफ कार्य कराया गया है। हमारा प्रयास रहेगा कि 21 जनवरी तक शहरी क्षेत्र के सभी मंदिरों के आसपास का क्षेत्र स्वच्छ और सुन्दर हो जाये। उन्होंने कहा कि आज हमने इस श्रमदान में सहयोग किया है। झाड़ू लगाई है, शिव मूर्ति की बाहरी क्षेत्र से धुलाई कराई गयी है। गोल मार्किट और भगत सिंह रोड पर सफाई करते हुए कूड़ा करकट उठाया है। इसमें सभी का सहयोग मिला है। हमें नागरिकों को भी प्रेरित करना है। इसमें सभी को सकारात्मक सोच के साथ योगदान करना है। सभी साथ आयेंगे तो शहर को सुन्दर और स्वच्छ बनाने में हम सफल हो पायेंगे।

Similar News