पुरकाजी नगर पंचायत के कैमरों सुलझाया मस्जिद में चोरी का मामला
आधी रात के बाद तीन चोरों ने उड़ाया था मस्जिद से चंदे का गल्ला, पुलिस ने एनकाउंटर में किया गिरफ्तार;
मुजफ्फरनगर। नगर पंचायत पुरकाजी में चेयरमैन जहीर फारूकी के काम के अफसर भी कायल हैं। ये एक या दो बार नहीं, बल्कि अनेको बार जनता के बीच भी साबित हुआ है। उन्होंने अपने पहले ही कार्यकाल में पुरकाजी नगर को डिजीटल सुरक्षा को वो तोहफा दिया, जो आम लोगों को तो सुरक्षा के लिहाज से बेफिक्र कर ही रहा है, पुलिस प्रशासन का सिरदर्द और चुनौती भी इससे कम हुई हैं। ऐसे ही एक ताजा मामले में पुरकाजी नगर पंचायत के सीसीटीवी कैमरे पुलिस के लिए एक बड़ा सिरदर्द टालने वाले साबित हुए हैं। मस्जिद में चोरी के प्रकरण में यही कैमरे मददगार बने और पुलिस चोरों तक पहुंचने में सफल रही। इसके लिए पुलिस कर्मियों ने मुक्त कंठ से चेयरमैन पुरकाजी जहीर फारूकी की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की।
पुरकाजी में मौहल्ला हलवाइयान वाली मस्जिद संकरी गली में स्थित है। 16 फरवरी की रात यहां पर अज्ञात चोरों ने चंदे की तिजोरी चोरी करने की घटना को अंजाम दिया। सवेरे लोग नमाज पढ़ने पहुंचे तो तिजोरी चोरी होने की जानकारी मिली तो रोष उत्पन्न हो गया। पुलिस तक बात पहंुची तो धार्मिक स्थल में चोरी जैसी संवेदनशील वारदात को लेकर पुलिस के भी हाथ पांव फूल गये थे। पुलिस कर्मियों ने इस चोरी का पता चलाने के लिए नगर पंचायत पुरकाजी के कंट्रोल रूम का रुख करते हुए चेयरमैन जहीर फारूकी से सम्पर्क किया। 16 फरवरी की रात के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये तो इनमें खुलासा हुआ कि इस रात 1 बजकर 7 मिनट से लेकर 2 बजकर 10 मिनट तक तीन चोरों ने मस्जिद के अंदर से एक कुंटल 30 किलो की तिजोरी चुराई थी। करीब एक घंटा ये चोर मस्जिद में इस वारदात को अंजाम देने के लिए लगे रहे। तीनों एक बाइक पर सवार होकर यहां पहुंचे थे। बस फिर क्या था पुलिस के हाथ पूरा सुबूत और चोरों की पहचान थी, उनकी तलाश शुरू की गई और एनकाउंटर में तीनों को पकड़ लिया गया।
चेयरमैन जहीर फारूकी बताते हैं कि ये पूरी घटना हमारी नगर पंचायत के कैमरों में कैद है। करीब एक घंटे तक तीनों चोर घटना को अंजाम दे रहे थे। दरवाजा नहीं खुला तो दीवार कूदकर एक चोर अंदर दाखिल हुआ। कैमरों की मदद से चोरों तो पकड़े गए हैं उनका जबरदस्त इलाज भी हुआ है लेकिन हमें थोड़ा सा शिकवा अपने उन लोगों से भी है जो दो लोग उस समय वहां से गुजरे हैं, जब तिज़ोरी मस्जिद के बाहर सीढ़ियों पर लेकर चोर खड़े हैं बाइक पर रख रहे हैं और वहां से गुजरने वाले उनसे पूछ भी नहीं रहे हैं कि रात को दो बजे यहां क्या कर रहे हो, कहां के हो तिजोरी कहां ले जा रहें हो। जहीर का कहना है कि सिर्फ पुलिस की ही जिम्मेदारी नहीं बनती है हमें भी कस्बे के प्रति जागरूक रहना चाहिए आगे से कोई भी अंजान आदमी रात बेरात कस्बे में संदिग्ध दिखाई दे तो उस से पूछताछ जरूर करो और पुलिस को तभी फोन करो। सारी रात पुलिस सड़कों पर रहती है, एक जागरूक जिम्मेदार व्यक्ति ने बाइक का फोटो खींच लिया, पूरे कस्बे की तरफ से उनका शुक्रिया, क्योंकि इससे भी पुलिस को मदद मिली। मस्जिद में चोरी करने वाले बदमाशों का अच्छा इलाज करने के लिए पुरकाजी पुलिस का पूरे कस्बे की तरफ से शुक्रिया अदा करते हैं। उनका कहना है कि यह पहला मौका नहीं है, जबकि नगर पंचायत के कैमरों ने पुलिस की मदद कर मामले का संभाला और घटनाओं का खुलासा हुआ। कैमरों का जनता को पूरा फायदा मिल रहा है, पुलिस प्रशासन को भी इनसे राहत है, लेकिन अक्कर ही नंबर दो के काम में लगे कुछ लोग इस व्यवस्था का हमेशा ही विरोध करते रहते हैं।