MPL T-20--गौरव स्वरूप के टाइटंस पर भारी पड़े राकेश बिन्दल के स्ट्राइकर्स

एमपीएल टी-20 के दूसरे मुकाबले में बिन्दल स्ट्राइकर्स ने दर्ज की धमाकेदार जीत, एमएमसी टाइटंस को आठ विकेट से हराया;

Update: 2025-04-08 09:58 GMT

मुजफ्फरनगर। आईपीएल की तर्ज पर शुरू हुए एमपीएल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को हुए दूसरे मुकाबले में बिन्दल स्ट्राइकर्स ने धमाकेदार अंदाज में जीत के साथ आगाज किया है। बिन्दल स्ट्राइकर्स द्वारा एमएमसी टाइटंस को आठ विकेट के बड़े अंतर से पराजित करते हुए मैच में एकतरफा जीत हासिल की। बिन्दल स्ट्राइकर्स के बल्लेबाज विपक्षी गेंदबाजों पर भारी पड़े।


मुजफ्फरनगर और शामली जनपदों के क्रिकेट खिलाड़ियों के प्रतिभा प्रदर्शन के मुख्य मंच के रूप में पहली बार आयोजित हो रहे एमपीएल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज सोमवार को मंडलायुक्त सहारनपुर मंडल अटल राय और जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने किया था। पहले दिन हुए मैच में अम्बा वारियर्स और एमएमसी टाइटंस के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिला और एमएमसी टाइटंस ने अपना पहला मुकाबाल 27 रनों के अंतर से जीत लिया। इसमें अम्बा वारियर्स को पराजय देखने को मिली। मंगलवार को स्थानीय चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला एमएमसी टाइटंस और बिन्दल स्ट्राइकर्स के बीच हुआ। इसमें टॉस जीतने के बाद बिन्दल स्ट्राइकर्स ने पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी एमएमसी टाइटंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 178 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया। इसमें टीम के बल्लेबाज मोहित ने 38 गेंद में सर्वाधिक 48 रन बनाये। वो अर्द्धशतक लगाने से पहले ही आकाश तोमर की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गये। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाये। बिन्दल स्ट्राइकर्स के ऑफ स्पिनर आकाश तोमर ने 4 ओवर में 14 रन देकर तीन बल्लेबाजों को आउट किया।

इसके पश्चात क्षेत्ररक्षण करने उतरी एमएमसी टाइटंस की टीम के गेंदबाज मैच पर अपनी कोई भी पकड़ साबित नहीं कर पाये और बिन्दल स्ट्राइकर्स के बल्लेबाजों ने उनकी धज्जियां बिखेर दी। टीम ने 18.4 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाकर आठ विकेट के अंतर से मैच जीत लिया। बिन्दल टीम की इस धमाकेदार जीत ने मैदान पर रोमांच भर दिया। टीम के सलामी बल्लेबाज प्रियांशु मोतला ने 61 गेंद में 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से 78 रनों की शानदार पारी खेली और वो रन आउट हो गये। बाद में हिमेश कृष्णा ने 59 रन बनाकर टीम को आठ विकेट से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर एमसीए के चेयरमैन भीमसेन कंसल, अध्यक्ष भूपेंद्र यादव, सचिव मनोज पुंडीर, कोषाध्यक्ष संजय शर्मा, ओम देव सिंह, विकास राठी, रोहित चौधरी, अरविंद भारद्वाज, आशीष भटनागर, इंद्र माथुर, संजय चौधरी, शिरीष कुमार, कुशल पाल, सिंह, योगेंद्र सिंह, मोहम्मद अरशद, एमएमसी टाइटंस के प्रायोजक भाजपा नेता गौरव स्वरूप, बिन्दल टीम के प्रायोजक राकेश बिन्दल, मयंक बिन्दल आदि मौजूद रहे। 

एमएमसी टाइटंस और बिन्दल स्ट्राइकर्स के मैच का स्कोर बोर्ड



Similar News