सांसद अतीक अहमद की अर्ध निर्मित बिल्डिंग ध्वस्त
हाईकोर्ट के पास स्थित अतीक अहमद की अर्ध निर्मित बिल्डिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई अमल में लाई गई है।
प्रयागराज। बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के खिलाफ कार्रवाई के चलते हाईकोर्ट के पास स्थित अतीक अहमद की अर्ध निर्मित बिल्डिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई अमल में लाई गई है।
बाहुबली अतीक अहमद के नाम है यह अर्धनिर्मित बिल्डिंग 570 वर्ग मीटर भूमि पर बनी है। इसे अवैध निर्माण बताया गया है। वर्ष 2006 में अतीक अहमद ने इस भूमि को फ्रीहोल्ड कराने के बाद पीडीए से नक्शा भी स्वीकृत कराया था। इस पर वांछित शुल्क ओपन एरिया पेनाल्टी न जमा करने पर हाईकोर्ट से स्टे ले लिया गया था। बाद में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 2017 में अतीक अहमद की याचिका कर दी थी खारिज दी थी।
इसके बाद पीडीए ने मानचित्र निरस्त कर दिया था। ध्वस्तीकरण आदेश पारित कर अर्ध निर्मित बिल्डिंग को ध्वस्त किया जा रहा है। प्राॅपर्टी ध्वस्तीकरण के बाद गैंगस्टर एक्ट में की कुर्क की जाएगी। ध्वस्तीकरण और कुर्की की कार्रवाई के लिए मौके पर प्रशासन और पीडीए के अधिकारी तथा पीडीए के जोनल अधिकारी सत शुक्ला, एसीएम टू प्रेम चन्द्र मौर्या और सीओ सिविल लाइन अजीत सिंह चैहान मौजूद रहे। मौके पर भारी संख्या में सिविल लाइन, कैंट और धूमनगंज थाना पुलिस भी नजर आई।