ठेकेदार व कर्मचारियों पर गंभीर आरोप....सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों के निर्माण मंे हो रहा है घटिया ईटों का प्रयोग

Update: 2024-01-28 08:09 GMT



मेरठ। युवा एकता सेवा समिति संगठन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अंकित भारद्वाज खेड़ा ने बताया कि तहसील ब्लाक सरधना के अन्तर्गत ग्राम खेड़ा में उत्तर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज द्वारा बनाई जा रही सरकारी सस्ते गले की दुकान के निर्माण में उच्च अधिकारियों एवं ठेकेदार द्वारा पीली ईटों से निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिसमें सरकार के कर्मचारी सरकार की धज्जिया उड़ा रहे हैं, जिसकी शिकायत संगठन ने सरधना विकास खण्ड अधिकारी को की थी, जिसमें ठेकेदार जबरदस्ती सरकारी सस्ते गले की दुकान का निर्माण कार्य लगातार करा रहे है। सरकार के कुछ अधिकारी भी घटिया निर्माण कराने में शामिल हैं। अगर घटिया निर्माण बंद नहीं किया जाता तो युवा एकता सेवा समिति संगठन एक बड़ा आन्दोलन करेगा, जिसका जिम्मेदार शासन प्रशासन स्वयं होगा एवं उसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की जायेगी। समिति के पदाधिकारियों ने मांग की है कि पीली इंटों के स्थान पर दुकान का निर्माण अव्वल ईटों से कराया जाये।

Similar News