थानेदार बोला-ब्लाउज फाडकर आना...
मामले की जानकारी होने पर डीआईजी प्रीतिंदर सिंह ने रामऔतार को लाइन हाजिर कर मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।
कानपुर। जिले के एक थानेदार द्वारा शिकायतकर्ता महिला पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार नर्वल थाने में शिकायत करने पहुंची एक महिला से एसओ ने अमर्यादित वार्ता की। इसका वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। वीडियो में एक महिला जमीन के कब्जे की शिकायत एसओ रामऔतार से करती हुई सुनाई दे रही है। थाने में दोनों पक्ष मौजूद हैं। इसी दौरान महिला की शिकायत पर एसओ आरोपित को डांट-फटकार लगाते हुए सुनाई दे रहे हैं। बातचीत के दौरान ही एसओ महिला से कह रहे हैं कि इस बार आना तो ब्लाउज फाड़कर आना। फिर दुष्कर्म की धारा में मुकदमा दर्ज कर लूंगा। एसओ आरोपित को गाली देते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे है। घटना का पूरा वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले की जानकारी होने पर डीआईजी प्रीतिंदर सिंह ने रामऔतार को लाइन हाजिर कर मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।