किसानों के बीच पहुंच रहीं स्मृति ईरानी
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री डाॅ संजीव बालियान तथा अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।
मेरठ। मेरठ में किसान सभा में आज केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ डाॅ संजीव बालियान और अन्य नेता पहुंच रहे हैं।
नए कृषि बिल पर चल रहे विरोध को देखते हुए सरकार ने अब अपने मंत्रियों को भी उतारना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मेरठ आ रही हैं। वे विपक्ष द्वारा कृषि कानून के बारे में जताई जा रही आशंकाओं पर सरकार का पक्ष किसानों को बीच तो रखेंगी ही, उन्हें नए कानून के फायदे भी गिनाएंगी। वे दिल्ली-देहरादून बाईपास स्थित संस्कृति बैंक्वेट हाल में किसानों को संबोधित करेंगी। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री डाॅ संजीव बालियान तथा अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।