हाथरस में प्रदर्शन के दौरान पथराव और लाठी चार्ज
सफाई कर्मचारियों ने जमकर पथराव कर दिया। इस पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पडा। तनाव के चलते मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
आगरा। हाथरस कांड को लेकर उत्तेजना के बीच सफाई कर्मचारियों ने जमकर बवाल हुआ। वाल्मीकि समाज के अनिश्चित कालीन हड़ताल स्थगित करने के फैसले के विरोध में सफाई कर्मचारी सड़क पर उतर आए। सफाई कर्मचारियों ने जमकर पथराव कर दिया। इस पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पडा। तनाव के चलते मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
हाथरस मामले को लेकर विगत चार दिनों से वाल्मीकि समाज हड़ताल पर है। प्रकरण को लेकर बीती शाम को सर्किट हाउस में वाल्मीकि महापंचायत के बीच अधिकारियोंसे हुई वार्ता में इन संगठनों ने हड़ताल को स्थगित करने का फैसला ले लिया। इसके बाद आज सुबह जब लोहामंडी थाना क्षेत्र के राजनगर स्थित आईडीएच वर्कशाॅप पर कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों को निकाला जाने लगा तो कुछ कर्मचारियों ने विरोध करते हुए हड़ताल खत्म करने से इंकार कर दिया।
मामले को लेकर अपर नगर आयुक्त और सफाई कर्मियों में गर्मागर्मी के चलते सफाई कर्मी उग्र हो गए और उन्होंने वाहनों में तोड़फोड़ और पथराव शुरू कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही एसपी सिटी, नगर आयुक्त और जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन सफाईकर्मी और उग्र हो गए और पथराव करते रहे। हालात बिगडते देख पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए भीड को खदेड़ दिया। इस पर एक सफाईकर्मी नेता ने आगे बड़े आंदोलन की चेतावनी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पथराव करने वालों को चिन्हित उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। मामले के बाद तनावपूर्ण शांति है।