ऐसे टूटा एक परिवार पर कहर
महुआ गांव में 55 वर्षीय चैबी देवी ने मंगलवार को बंद कमरे में आग लगा ली और उसे बचाने की कोशिश में उसका 35 वर्षीय बेटा शंकर भी गंभीर रूप से झुलस गया।
बांदा। जिले के गिरवां क्षेत्र में एक अपने पति और दो बेटों की मौत से दुखी महिला ने आत्मदाह कर लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार महुआ गांव में 55 वर्षीय चैबी देवी ने मंगलवार को बंद कमरे में आग लगा ली और उसे बचाने की कोशिश में उसका 35 वर्षीय बेटा शंकर भी गंभीर रूप से झुलस गया। करीब 60 फीसदी झुलसे उसके बेटे का अभी इलाज चल रहा है। कुछ साल पहले महिला के बड़े बेटे सन्तोष ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली थी और छोटे बेटे अशोक की बीमारी से मौत हो गयी थी। पिछले साल उसके पति रामजियावन की एक सड़क हादसे में मौत होने के बाद वह मानसिक रूप से बीमार थी । बताया गया है कि इससे दुखी होकर उसने आत्महत्या कर ली है।