अचानक लगे कैंटर के ब्रेक, डीजे और जनरेटर में दब गए कांवडिए, एक की मौत

दिल्ली से हरिद्वार गंगाजल लेने जाते कांवड़ियों के साथ हुआ मुजफ्फरनगर में हाईवे पर गंभीर आदसा, 11 कांवडिया हुए घायल, कई गभीर

Update: 2024-07-31 10:50 GMT

मुजफ्फरनगर। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर भैंसी कट के पास कैंटर से जेनरेटर गिरने से आठ कांवड़िया घायल हो गए, जिनमें दिनेश की मौत हो गई है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। रतनपुरी थाना क्षेत्र से आयशर कैंटर में सवार होकर कांवड़िया हरिद्वार जा रहे थे। रायपुर नंगली से आगे भैंसी कट के पास ड्राइवर के अचानक ब्रेक लगाने के कारण कैंटर में रखा जेनरेटर पीछे की तरफ खिसककर कांवड़ियों के ऊपर गिर गया। कैंटर में बैठे मेरठ के मोदीपुरम निवासी दिनेश, पवन, और दिल्ली के रघुवीर नगर निवासी कृष्णा, यश, नितेश, सन्नी, अनिल और अजय सहित 11 कांवड़िया घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल दिनेश की मेरठ में उपचार के दौरान मौत हो गई। कांवड़िए की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

दो अगस्त को सावन की शिवरात्रि पर भगवान भोले के जलाभिषेक के लिए दिल्ली से हरिद्वार गंगाजल लेने के लिए कांवड़िया निकले थे। रतनपुरी थाना क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर मिनी कैंटर के अचानक ब्रेक लगने से बड़ा हादसा हो गया। कैंटर में बंधा डीजे और जेनरेटर कांवड़ियों के ऊपर गिर गया। जिसमें एक डाक कांवड़ियां की मौत हो गई, जबकि 11 कांवड़ियां घायल हो गए। बताया गया कि दिल्ली के रघुवीर नगर खयाला क्षेत्र निवासी राहुल पुत्र राजेश, पवन पुत्र विजय, नितिन पुत्र तनवर, पवन पुत्र अशोक, गुलशन पुत्र विनोद, रोनित सहगल पुत्र अशोक कुमार, यश पुत्र अजय कुमार, नितेश पुत्र मनोज, सन्नी पुत्र जय सिंह, अनिल, अजय पुत्र मुन्नू, दिनेश निवासी मोदीपुरम जनपद मेरठ आदि डाक कांवड़ियों का जत्था कैंटर में डीजे लगाकर हरिद्वार से गंगाजल लेने जा रहे थे।

दिल्ली-देहरादून हाईवे पर रतनपुरी क्षेत्र में रायपुर नंगली के निकट आगे चल रहे वाहन को बचाने के प्रयास में अचानक ब्रेक लगा दिए। इससे कैंटर पर पीछे बंधा डीजे और जेनरेटर कांवड़ियों के ऊपर गिर गया। इनमें काफी कांवड़िया दब गये। हादसे के बाद घायलों को पुलिस ने सेंट फ्रासिंस और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। यहां से दिनेश को गंभीर अवस्था के चलते मेरठ रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घायलों को उपचार के बाद रेफर किया गया है। सीओ बुढ़ाना गजेन्द्र पाल सिंह ने घटना के सम्बंध में बताया कि बुधवार को थाना रतनपुरी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि 01 आयशर कैन्टर नम्बर एचआर74 बी 9921 जिसमें 08-10 कांवडिये हरिद्वार जा रहे थे, रायपुर नंगली से आगे भैंसी कट के पास ड्राईवर के अचानक ब्रैक लगाने के कारण कैन्टर में रखा जनरेटर पीछे की तरफ खिसक कर कावंडियों के ऊपर गिर गया जिस कारण कैंटर में बैठे कावंडिया दिनेश, पवन और कृष्णा गम्भीर रूप से घायल हो गये तथा कई अन्य कांवड़िया को साधारण चोटें आयी हैं। सूचना पर थाना प्रभारी रतनपुरी द्वारा मय पुलिस बल मौके पर पहुंचकर घायलों उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से गंभीर घायल दिनेश की मेरठ में उपचार के दौरान मौत हो गई। 

Similar News