दबंगों ने युवक को बुरी तरह पीटा, मुंह पर किया पेशाब, जनेउ भी तोडा
देवरिया में एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह जायेगा। पीडित का आरोप है कि कुछ दबंगों ने उसका जनेउ तोड दिया और उसके मुंह पर पेशाब भी किया। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
देवरिया। देवरिया में एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह जायेगा। पीडित का आरोप है कि कुछ दबंगों ने उसका जनेउ तोड दिया और उसके मुंह पर पेशाब भी किया। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार पीडित ने बताया कि कुछ लोगों ने बंदूक की नोंक पर उसकी पहले तो जमकर पिटाई की और उसके बाद उसका जनेउ तोड डाला और उसके मुंह पर पेशाब भी किया। यह मामला उस समय प्रकाश में आया, जब एक वीडियो टवीटर पर पोस्ट कर पीडित ने अपने साथ हुई घटना का खुलासा किया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।