जिंदा जला पूरा परिवार, हत्या की आशंका...मृतकों में दंपती और तीन बच्चे, कमरे में बाहर से लगा था ताला

Update: 2024-01-28 08:07 GMT

बरेली।  फरीदपुर कस्बा में एक ही परिवार के पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। मरने वालों में दंपती और उनके तीन मासूम बच्चे हैं। पांच लोग एक कमरे में सो रहे थे। रविवार तड़के घटना की जानकारी होने पर फोर्स के साथ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बताया गया कि कमरे में बाहर से ताला लगा हुआ था। इससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने जांच कर रही है। मृतकों के नाम -1. अजय गुप्ता उर्फ टिंकल (36) 2- अजय की पत्नी अनीता गुप्ता (34) 3- बेटा दिव्यांश (9) 4- दिव्यंका (6) 5- दक्ष (3) शामिल है। जानकारी के मुताबिक अजय गुप्ता उर्फ टिंकल हलवाई थे। वह अपने परिवार के साथ तीन वर्ष से फरीदपुर के मोहल्ला फर्रकपुर में रिश्तेदार के मकान में किराये पर रहते थे। शनिवार रात सभी एक ही कमरे में सोए थे। तड़के पड़ोसियों ने घर से धुआं निकलता देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई। बताया गया कि कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था, उसमें ताला लगा हुआ था। अंदर दरवाजे में बंद करने के लिए कोई सटकनी भी नहीं थी। कमरे के अंदर पांचों शव जली अवस्था में पड़े थे।

Similar News