MUZAFFARNAGAR---सूजडू के प्राइवेट स्कूल में लाखों की चोरी
19 हजार रुपये, लोहे का सामान और पांच पंखे चुरा ले गये चोर, स्कूल संचालिका ने कराई रिपोर्ट दर्ज
मुजफ्फरनगर। नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव सुजड़ू में स्थित न्यू लाइट पब्लिक स्कूल में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर लाखों रुपये का माल और नकदी चुरा ली है। सवेरे चोरी का पता चलने पर भीड़ जमा हो गयी। स्कूल संचालिका ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और सीसीटीवी फुटेज में भी चोरों को तलाशने का प्रयास किया। स्कूल संचालिका की ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।
सूत्रों के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव सुजड़ू में स्थित न्यू लाइट पब्लिक स्कूल में अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। जैसे ही स्कूल संचालक रूबी खानम को जानकारी लगी तो उन्होंने तुरंत ही पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। स्कूल में चोरी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा पूरे मामले की छानबीन की गई। चोरों की सुरागरसी हासिल करने के लिए पुलिस कर्मियों ने वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला गया। रूबी खानम ने जानकारी देते हुए बताया कि अज्ञात चोरों ने उसके पूरे स्कूल को खंगाला। उसने स्टाफ को सैलरी देने के लिए पैसे रखे थे। अज्ञात चोर उसके 19 हजार रुपये के साथ ही स्कूल में निर्माण के लिए लोहे के सरिये के बीम, लोहे का अन्य सामान और स्कूल में लगे पांच पंखे चुराकर ले गये हैं। सामान की कीमत लाख रुपये के करीब बतायी गयी है। स्कूल संचालिका रूबी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।