कई गांवों में बिजली की किल्लत, सरकार के आदेशों की अवहेलना कर रहे अफसरः विकास शर्मा

जिला प्रशासन के अफसर नौ अगस्त तक इन समस्याओं का समाधान नहीं कराते हैं तो ग्रामीण और किसान बिजली विभाग के चीफ का उनके कार्यालय में घेराव करने को विवश होंगे।

Update: 2024-08-04 10:14 GMT

मुजफ्फरनगर। चरथावल क्षेत्र के कई गांवों में बिजली आपूर्ति चरमराने से ग्रामीण और किसान परेशान हैं। बिजली नहीं आने के कारण सिंचाई नहीं हो रही तो वहीं घरों में भी अंधेरा कायम है। भारतीय किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा ने इस मामले में रोष जताते हुए किसानों के साथ मीटिंग कर जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि नौ अगस्त तक समाधान नहीं किया गया तो किसान बिजली विभाग के चीफ के कार्यालय का घेराव करते हुए धरना प्रदर्शन करने को विवश होंगे।

भाकियू नेता विकास शर्मा के गांव रोनी हरजीपुर स्थित आवास पर चरथावल क्षेत्र के कई गांवों के किसानों की मीटिंग हुई, जिसमें आरोप लगाया गया कि बिजली विभाग के अफसरों द्वारा किसानों को परेशान किया जा रहा है। समय पर ट्रांसफार्मर नहीं मिल रहे हैं। बार-बार अधिकारियों को अवगत कराया गया है। विकास शर्मा ने कहा कि मामला चाहे ग्राम बिरालसी का हो, ग्राम कुलहेड़ी का मामला हो या ग्राम चौकडा और ग्राम बिरालसी का ही मामला क्यों न हो, इन गांवों की समस्याओं के समाधान के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया जा रहा है।


इन गांवों में पिछले 15 दिन से जंगल का ट्रांसफार्मर नहीं मिला, जिस कारण खेतों की सिंचाई नहीं हो पा रही है। उन्होंने बताया कि ग्राम कूल्हेडी में दलित बस्ती में ट्रांसफार्मर बार-बार फुंक रहे हैं, वहां पर बड़े ट्रांसफॉर्मर के लिए कई बार अफसरों से मांग की जा चुकी है। ग्राम चोकड़ा में बिजली घर की मशीन ओवरलोड होने के कारण चोकड़ा, पावटी, मथुरा और घिसूखेड़ा आदि गांवों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन बिजली विभाग के अफसरों पर कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा। उन्होंने कहा कि यदि जिला प्रशासन के अफसर नौ अगस्त तक इन समस्याओं का समाधान नहीं कराते हैं तो ग्रामीण और किसान बिजली विभाग के चीफ का उनके कार्यालय में घेराव करने को विवश होंगे। बैठक में विकास शर्मा के साथ पवन त्यागी, नीटू त्यागी, सरफराज त्यागी, बृजपाल राणा, मुकेश राणा, संदीप कुमार, पप्पू त्यागी, बालिस्टर कुमार, रामकुमार प्रधान आदि ग्रामीण मौजूद रहे। 

Similar News