कासिम से करमवीर बना तो मिली जान से मारने की धमकियां

उसकी पत्नी का कहना है कि लगातार धमकियों के भय से वे अपने घर भी नही जा पा रहे हैं। उक्त युवक ने पहले एक हिंदू युवती से प्रेम विवाह किया था।

Update: 2020-12-25 08:08 GMT

अलीगढ। मुस्लिम से हिंदू बनने वाले एक युवक को धमकियां मिलने की शिकायतों के बाद उसे पुलिस सुरक्षा दी गई है। उसकी पत्नी का कहना है कि लगातार धमकियों के भय से वे अपने घर भी नही जा पा रहे हैं। उक्त युवक ने पहले एक हिंदू युवती से प्रेम विवाह किया था।

गत 20 दिसम्बर को कासिम नाम का 26 वर्षीय यह युवक अपने बच्चों के साथ धर्म परिवर्तन कर हिंदू बन गया था। उसने पुलिस में शिकायत की था कि जबसे धर्म परिवर्तन किया है उसे और उसके परिवार को धमकियां मिल रही हैं। धर्म परिवर्तन करने के बाद युवक ने अपना नाम कासिम से बदलकर करमवीर रख लिया है। इस बारे में उसका कहना है कि उसे ऐसा महसूस हुआ कि उसके पूर्वज हिंदू समाज के थे। हिंदू धर्म उसे अच्घ्छा लगा और धर्म परिवर्तन करने के बाद महसूस हुआ कि वह अपने पूर्वजों के धर्म में आ गया है। घर वापसी की है। उसने कहा कि उसने बिना किसी दबाव के पूरे परिवार के साथ घर वापसी की है। करमवीर की शिकायत देलही गेट थाने में दर्ज कर अलीगढ़ पुलिस ने उसे सुरक्षा दे दी है। करमवीर ने अपनी शिकायत में कहा है कि जब उसने मुस्लिम समाज के लोगों को अपने धर्मपरिवर्तन के बारे में बताया तो कुछ लोगों ने उसे और उसके परिवार को धमकियां दीं। इसके बाद उसके घर पर भी पुलिस तैनात कर दी गई है। अलीगढ़ के एसपी क्राइम अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस ने करमवीर की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इससे पूर्व कासिम से करमवीर बने युवक ने 2012 में हिंदू लड़की अनीता कुमारी से शादी की थी। दोनों की लव मैरिज थी। उन्घ्होंने हिंदू रीति रिवाजों से शादी की और उसे कोर्ट में रजिस्घ्टर्ड भी कराया। उनके दो बच्चे हैं। अनीता के मुताबिक उसने कभी अपना धर्म नहीं बदला। उसके पति करमवीर भी अब तक मुस्लिम ही रहे थे और उनका नाम कासिम था। जबसे कासिम ने धर्म बदलकर करमवीर नाम रख लिया है तो उन्हें और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उन पर अपना धार्मिक विश्वास बदलने के लिए दबाव डाला जा रहा है। इस डर से वे पिछले पांच दिनों से घर नहीं गए हैं। 

Similar News