टीएमसी सांसद ने लगाया ब्लाउज फाडने का आरोप
वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि डेरेक ओ ब्रायन पुलिसकर्मियों से घिरे हुए हैं उनके साथ पार्टी की महिला नेता भी हैं। इस दौरान पुरुष पुलिसकर्मी ही महिला नेता को हटाते हुए दिख रहे हैं।
हाथरस। हाथरस कांड पर राजनीतिक हंगामे के बीच तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने आरोप लगाया है कि धक्कामुक्की में सांसद डेरेक ओ ब्रायन सड़क पर गिर पड़े तो टीएमसी की महिला सांसद प्रतिमा मंडल और ममता ठाकुर का ब्लाउज फाड़ दिया।
इस मामले को लेकर जारी किए गए वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि डेरेक ओ ब्रायन पुलिसकर्मियों से घिरे हुए हैं उनके साथ पार्टी की महिला नेता भी हैं। इस दौरान पुरुष पुलिसकर्मी ही महिला नेता को हटाते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान डेरेक ओ ब्रायन सड़क पर गिर पड़ते हैं। टीएमसी नेता ममता ठाकुर ने बताया कि वे पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें नहीं जाने दिया। महिला पुलिसकर्मियों ने हमारे ब्लाउज को खींचा और सांसद प्रतिमा मंडल पर लाठी भी चलाई। वह गिर पड़ीं। पुरुष पुलिसकर्मियों ने उन्हें छुआ। यह शर्मनाक है।