निर्माणाधीन पुल से नीचे गिरी टूरिस्ट बस, 14 घायल

Update: 2024-01-29 07:06 GMT

मऊ- सोमवार की तड़के सुबह गोरखपुर से मऊ की तरफ आ रही टूरिस्ट बस निर्माणाधीन पुल से नीचे गिर गई। मऊ जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा शहरोज स्थित फोरलेन रेवरीडीह डायवर्जन एक्सीडेंट प्वाइंट बन गया है। ऐसे में यहां से गुजरने से लोग अब परहेज करने लगे हैं। आलम यह कि लगातार दूसरे दिन सोमवार की तड़के गोरखपुर से तेज गति से आ रही टूरिस्ट बस डायवर्जन संकेत न होने के कारण निर्माणाधीन पुल से नीचे गिर गई। जिससे बस में सवार 14 यात्री बुरी तरह घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए आनन-फानन जिला अस्पताल भेजा। कोपागंज थाना क्षेत्र के शहरोज स्थित रेवरीडीह मार्ग पर फोरलेन सड़क पर ओवरब्रिज का निर्माण हो रहा है। यहां कार्यदायी संस्था द्वारा कोई मार्ग डायवर्जन का संकेतक नहीं लगाया गया है। जिसके चलते आए दिन इस प्वाइंट पर दुर्घटना हो रही है। 

Similar News