MUZAFFARNAGAR-हाईवे पर भिड़े दो ट्रक, हादसे में एक चालक की मौत

जनपद मुजफ्फरनगर के गांव सालारपुर के निकट पानीपत-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ भीषण हादसा, दो लोग घायल

Update: 2024-02-16 11:03 GMT

मुजफ्फरनगर। जानसठ के गांव सालारपुर के निकट पानीपत-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो ट्रकों की टक्कर हो गई। हादसे में एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जानसठ में भर्ती कराया।

शुक्रवार सुबह मीरापुर के गांव सम्भलहेड़ा निवासी अफजाल उर्फ साद्दा (45) ट्रक लेकर अपने क्लीनर अरशद पुत्र चुन्ना निवासी सम्भलहेड़ा के साथ कोटद्वार से लोहे की इंगट भरकर मुजफ्फरनगर की ओर जा रहा था। जैसे ही वह पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर गांव सालारपुर में भट्टे के सामने पहुंचा तो मुजफ्फरनगर की ओर आ रहे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। हादसे में अफजाल उर्फ साद्दा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, क्लीनर अरशद पुत्र चुना निवासी सम्भलहेड़ा व दूसरा ट्रक चालक वसीम पुत्र नोबा निवासी गांव पिटलोकर, थाना सरधना, जनपद मेरठ गंभीर रूप से घायल हो गए। कोतवाली प्रभारी जनक सिंह चैहान ने बताया कि मृतक चालक के परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव अपने घर ले गए।

Similar News