शामली में मुजफ्फरनगर के जिला पंचायत सदस्य की कार में चालीस लाख रुपये समेत दो युवक पकडे

पुलिस ने गाड़ी समेत दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया और कोतवाली ले गई। दोनों युवकों के नाम रिहान और मुजम्मिल बताए गए हैं। पुलिस के अनुसार पकडी गई कार मुजफ्फरनगर में चरथावल के जिला पंचायत सदस्य सलीम की बताई गई है।

Update: 2020-11-05 07:43 GMT

शामली। बीती रात पुलिस द्वारा चलाए गए चेकिंग अभियान में मुजफ्फरनगर की ओर से हरियाण जा रही एक स्काॅर्पियो गाड़ी की तलाशी के दौरान इसमें सवार दो युवकों को लाखों रुपए की नगदी के साथ पुलिस ने हिरासत में लिया। बताया गया है कि उक्त गाडी मुजफ्फरनगर में चरथावल के जिला पंचायत सदस्य की है। आयकर विभाग की टीम मामले में पूछताछ कर रही है।

बताया गया है कि गत रात्रि त्योहारों के मद्देनजर सीओ सिटी प्रदीप कुमार और कोतवाली प्रभारी सत्यपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान मुजफ्फरनगर की ओर से आ रही एक स्कार्पियो कार को पुलिस ने धीमानपुरा फाटक के पास रोका। इसके बाद पुलिस ने जब स्काॅर्पियो कार की तलाशी ली तो गाड़ी में रखे एक बैग मंे 40 लाख रुपए की नगदी बरामद की गई। इसके बाद पुलिस ने गाड़ी समेत दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया और कोतवाली ले गई। दोनों युवकों के नाम रिहान और मुजम्मिल बताए गए हैं। पुलिस के अनुसार पकडी गई कार मुजफ्फरनगर में चरथावल के जिला पंचायत सदस्य सलीम की बताई गई है। इसके बाद पुलिस ने मामले की जानकारी आयकर विभाग की टीम को दी तो टीम ने उक्त धनराशि कोतवाली पुलिस को सुपुर्द करने के साथ मामले में पूछताछ की है।

Similar News