यूपी.......अब भीड या वेटिंग होने पर दुसरे जिले की तहसील में भी हो सकेगी जमीन की रजिस्ट्री

Update: 2022-09-11 11:37 GMT

उत्तर प्रदेश। यूपी सरकार सोमवार से जमीन खरीदने और बेचने वाले लोगो के लिए भीड अधिक होने पर दुसरी तहसील मे रजिस्ट्री कराने की सौगात देने वाली है। जिसके तहत अब यदि जिस तहसील के अन्तर्गत इलाका आता है वहां पर रजिस्ट्री कराने के दौरान भीड या लंबी वेटिंग चल रही है तो दूसरी जगह रजिस्ट्री कराया जा सकता है।


त्योहार के समय रजिस्ट्री कराने वालों की संख्या बढ़ जाती है। ऐसे में उस समय लंबी लाइन लगती है। लेकिन इस व्यवस्था के बाद पहले से समय मिल जाएगा। उसके अलावा जहां कम वेटिंग होगी वहां लोग जाकर आसानी से अपना काम करा सकेंगे। दीपावली में धन तेरस के दिन सबसे ज्यादा रजिस्ट्री होती है। रजिस्ट्री कराने के लिए www.igrs.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा। यहां सूचना भरने के बाद संबंधित व्यक्ति को रजिस्ट्री के लिए समय मिलेगा। इसमें रजिस्ट्री दफ्तर के साथ समय और तारीख दोनों बताया जाएगा। इसमें जिसमें कम वेटिंग होगी वह उस दफ्तर में समय मिलेगा। इसके लिए इस्तेमाल होने वाले सॉफ्टवेयर का फाइनल टेस्ट कर लिया गया है। फाइनल रन में किसी भी तरह की जब दिक्कत नहीं आई् तो सीएम के सामने प्रस्ताव रखा गया। वहां से हरी झंडी मिलने के बाद इसको लागू कर दिया गया है।


Similar News