पानी की टंकी पर चढ़कर हंगामा नहीं कर पाएंगे अब यूपी के वीरू

मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने सभी ऐसे मामलों को देखते हुए सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश दिया है। इसमें कहा गया है कि पानी की टंकियों की सीढ़ियां बंद की जाएं और जो इस्तेमाल नहीं हो रही हैं, उन्हें तोड़ दिया जाए।

Update: 2020-11-13 08:21 GMT

लखनऊ। शोले फिल्म के वीरू की तरह पे्रम संबंधों में विफलता या सरकार अथवा पुलिस व प्रशासन से अपनी मांगें मनवाने के लिए पानी की टंकी पर चढ़कर नाटक और धमकी देने वाले लोग अब ऐसा नहीं कर पाएंगे। प्रदेश सरकार ने प्रदेश की सभी पानी की टंकियों की सीढ़ियों पर ताला लगाने का फैसला किया है। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिए गए हैं कि यदि सीढ़ियां अनुपयोगी हैं तो उन्हें हटा दिया जाए। पिछले दिनों अनेक ऐसी घटनाएं सामने आती रही हैं, जिनमें अपनी मांगों को मनवाने के लिए लोगों ने पानी की टंकी पर चढकर प्रशासन और पुलिस के लिए परेशानी पैदा की। प्रयागराज में पिछले दिनों एक वकील अपने परिवार के साथ टंकी पर चढ़ गए। ये परिवार करीब 60 घंटे तक पानी की टंकी पर रहा और प्रशासन और पुलिस की हालत खस्ता रही।

मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने सभी ऐसे मामलों को देखते हुए सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश दिया है। इसमें कहा गया है कि पानी की टंकियों की सीढ़ियां बंद की जाएं और जो इस्तेमाल नहीं हो रही हैं, उन्हें तोड़ दिया जाए। यही नहीं मुख्य सचिव ने कार्रवाई के बाद रिपोर्ट देने को भी कहा है।

Similar News