MUZAFFARNAGAR-छपार पुलिस से मुठभेड़ में शातिर लुटेरा घायल

पुरकाजी में महिला से लूटे थे बदमाश ने सोने के कुण्डल, दस हजार रुपये का इनाम है घोषित, चोरी की बाइक और अवैध हथियार बरामद

Update: 2024-01-30 11:08 GMT

मुजफ्फरनगर। छपार थाने की पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 10 हजार रुपये के इनामी बिजनौर के सलेमपुर उर्फ फैजीपुर निवासी रूसब उर्फ सौरभ को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से बाइक और पीली धातु के आभूषण बरामद हुए हैं।

सोमवार देर रात पुलिस बसेड़ा से भोकरहेडी मार्ग स्थित रजबहे की पटरी के पास चेकिंग कर रही थी, तभी तेज रफ्तार से आती बाइक को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया, लेकिन बाइक नहीं रोकी गई। पुलिस टीम ने पीछा किया, पुलिस के द्वारा पीछे करने पर वह कुछ दूर चलने पर बाइक स्लिप होकर गिर गई, बदमाश ने खुद को घिरता देखकर पुलिस पर फायर झोंक दिया, जिससे पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसकी पहचान रूसब उर्फ सौरभ पुत्र सुभाष निवासी सलेमपुर उर्फ फैजीपुर थाना हेमपुर दीपा जनपद बिजनौर के रूप में हुई। आरोपित अपने साथियों के साथ मिलकर घरों में घुसकर चोरी व लूट की घटनाएं करता था। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। आरोपी रूसब उर्फ सौरभ पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित है।

सीओ सदर राजू कुमार साव ने बताया कि सोमवार देर रात में छपार थाना प्रभारी रोजन्त त्यागी पुलिस फोर्स के साथ गांव बसेडा में भोकरहेडी मार्ग पर स्थित नहर पटरी पर चेंकिग कर रहे थे, तभी भोकरहेडी की ओर से रहे बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगा। छपार बसेडा-भोकरहेडी मार्ग पर पुलिस व बदमाश की मुठभेड़ हो गई। पैर में गोली लगने से दस हजार का ईनाम बदमाश घायल हो गया। थाना रामराज से लूट के मामले में वांछित चल रहा था और इसके खिलाफ 10 हजार का इनाम भी पुलिस ने घोषित किया था। पुलिस ने उसके पास से एक चोरी की बाइक पुरकाजी से लूटे गए एक जोड़ी सोने के कुण्डल, 315 बोर का एक तमंचा व जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ आठ मुकदमे दर्ज हैं। मुठभेड़ में आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक वीर नरायण सिंह और सेन्सरपाल सिंह मलिक, हैड कांस्टेबल महेश, कांस्टेबल अनीस खां, देशराज, प्रशान्त कुमार, करनवीर सिंह शामिल रहे।

Similar News