MUZAFFARNAGAR---लिफ्ट देकर यात्रियों से लूटने वाले शातिर लुटेरे गिरफ्तार

बुढ़ाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया लूट की वारदात का खुलासा, लूट में प्रयुक्त कार और अवैध शस्त्र बरामद

Update: 2024-01-13 10:12 GMT

मुजफ्फरनगर। थाना बुढाना पुलिस द्वारा लिफ्ट देकर यात्री से मोबाईल व नगदी लूट की घटना का अनावरण कर दिया गया है। पुलिस मुठभेड़ में 02 शातिर लुटेरे बदमाशों को पुलिस ने घायल करने के बाद गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त होण्डा अमेज गाड़ी बरामद की है। यह कार बदमाशों ने जनपद गाजियाबाद से लूटी थी।

शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में एसएसपी अभिषेक सिंह ने बुढ़ाना पुलिस के गुडवर्क की जानकारी मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि 10 जनवरी को राशिद पुत्र इदरीश निवासी ग्राम कसेरवा थाना शाहपुर द्वारा थाना बुढाना पुलिस को लिखित सूचना दी थी कि रात्रि में महावीर चैक से शाहडब्बर जाने के लिए एक होण्डा अमेज गाड़ी नम्बर यूपी 14 ईएच 3586 के चालक द्वारा उन्हें लिफ्ट देकर बैठाया गया तथा खतौली रोड से बसी चंधेड़ी मार्ग पर ले जाकर उनका मोबाईल तथा नगदी लूटकर गाड़ी से उतार कर फरार हो गये थे। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने कई टीमों को लगाया था। उन्होंने बताया कि 12/13 जनवरी की रात्रि को उपरोक्त घटना के अनावरण हेतु गठित टीम की बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में 02 शातिर लुटेरे घायल हो गए, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाशों के पास से पुलिस ने लूटे गए 4500 रुपये बरामद किए।

एसएसपी ने बताया कि होण्डा अमेज गाड़ी को ट्रैस करते हुए घेराबंदी कर कुरालसी नहर पुलिया पर पुलिस कर्मी चेकिंग कर रहे थे, तभी उक्त गाड़ी तेज रफ्तार से आयी जिसे चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया परन्तु नहीं रुके तथा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करते हुए नहर पटरी पर परासौली की तरफ भागने लगे। आगे जाकर बदमाशों की गाड़ी अनियंत्रित होकर ग्राम सैनपुर के पास बाईपास पर खाई में पलट गयी। गाड़ी सवार 04 बदमाश गाड़ी से निकलकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए जंगल की तरफ भागने लगे। 01 आरोपी दीपक घायल हो गया तथा अन्य 03 बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की तरफ भाग गए। बदमाश नहर पुलिया बडौत रोड पर खडे थे। यहां 01 आरोपी चांद उर्फ छोटू घायल हो गया तथा अन्य 02 बदमाश भाग गए। प्रारम्भिक पूछताछ में बदमाशों द्वारा बताया गया कि हम लोग गैगं बनाकर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे। 07 जनवरी को उन लोगों ने गाजियाबाद से होण्डा अमेज कार लूटी थी तथा राशिद को सवारी के रूप में बैठाकर उससे उससे लूटपाट की थी। तरूण व गोलू पुत्रगण हर्षवर्धन निवासी कांशीराम काॅलोनी कस्बा व थाना बड़ौत, बागपत फरार हैं। एसएसपी द्वारा बुढ़ाना कोतवाल आनंद देव मिश्रा और पुलिस टीम की प्रशंसा की तथा गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपये नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया।

Similar News