BY ELECTION--मंगलवार को छह ब्लॉकों के नौ गांवों में मतदान

एक जिला पंचायत सदस्य, दो ग्राम प्रधान, दो बीडीसी, 20 ग्राम पंचायत सदस्यों के चुनाव को पोलिंग पार्टियां हुई रवाना, 42 हजार से ज्यादा मतदाता करेंगे वोटिग

Update: 2024-08-05 09:55 GMT

मुजफ्फरनगर। जनपद में एक बार फिर से चुनावी रणभेरी बज चुकी है। जिला पंचायत में एक रिक्त सदस्य पद के साथ ही दो गांव के प्रधान, दो क्षेत्र पंचायत सदस्य और 20 ग्राम पंचायत सदस्य के उपचुनाव की तैयारियां पूरी हो गई हैं। सोमवार को मतदान केंद्रों के लिए संबंधित ब्लॉक से पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी हैं। मंगलवार छह अगस्त को जिले के छह ब्लॉक क्षेत्रों के नौ गांवों में बनाये गये 39 पोलिंग बूथों पर मतदान सुबह सात बजे से शुरू होगा। इसके लिए कुल 42 हजार से ज्यादा मतदाताओं ने भी अपना वोट डालने का मन बना लिया है। जिला पंचायत सदस्य के लिए 38 हजार से ज्यादा और दो ग्राम प्रधानों के लिए करीब चार हजार मतदाता पंजीकृत हैं। पोलिंग पार्टियों की रवानगी के लिए सम्बंधित एसडीएम भी सक्रिय नजर आये। इसके साथ ही फोर्स भी रवाना कर दी गई है।

जिले के खतौली, बघरा, चरथावल, जानसठ, शाहपुर और सदर ब्लॉक क्षेत्र के नौ ग्रामों हरसौली, निरमाना, निरमानी, तावली, सांझक, बरवाला, नरोत्तमपुर, गंगधाडी और तुलसीपुर में मंगलवार को चुनाव कराये जाने की तैयारी पूरी करते हुए सोमवार को सभी ब्लॉकों से सम्बंधित पोलिंग पार्टियों और पुलिस फोर्स को रवाना कर दिया गया। इन गांवों में जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और अन्य पदों पर उपचुनाव छह अगस्त को कराए जाने हैं। जिला पंचायत के वार्ड 17 के लिए 35 बूथ बनाए गए हैं। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए गांव बरवाला, सांझक, हरसौली, तावली, निरमाना-निरमानी, और नरोत्तमपुर माजरा के 38693 मतदाता जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतदान करेंगे। प्रचार के दौरान प्रत्याशियों ने चुनाव के लिए ताकत झोंक दी है। गांव-गांव अपने समर्थकों से जनसंपर्क किया गया। प्रधान पद के लिए खतौली तहसील क्षेत्र के गंगधाड़ी और तुलसीपुर में हो रहे उपचुनाव में मंगलवार को चार बूथों पर मतदान होगा। यहां पर 3954 मतदाता अपना वोट डालकर नया प्रधान चुनेंगे। गंगधारी में तीन पोलिंग बूथों पर 2960 और तुलसीपुर के एक बूथ पर 994 मतदाता पंजीकृत हैं। प्रत्याशियों ने प्रचार के आखिरी दिन पूरी ताकत लगाई। इसके अलावा सदर ब्लॉक के रई गांव में भी मतदान कराया जायेगा।

बता दें कि जिला पंचायत वार्ड संख्या 17 बघरा द्वितीय के जिला पंचायत सदस्य इरशाद को 30 साल की सजा हो चुकी है। वह महिला से दुष्कर्म का दोषी पाया गया था। वर्ष 2023 में कोर्ट ने इरशाद को सजा सुनाई थी। जनवरी 2024 में इराशद की जिला पंचायत सदस्यता समाप्त हो गई थी। इसके बाद से यह सीट खाली पडी हुई है। इस सीट के लिए एडीएम वित्त की कोर्ट में 12 प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन किए गए थे। इनमें से प्रत्याशी इन्द्रपाल, मनीष और शहनाज के द्वारा अपना नामांकन वापस ले लिया गया। अब चुनावी मैदान में नौ प्रत्याशी रह गए है। प्रत्याशी प्रदीप कुमार, गौरव कुमार, गफूर, बु(प्रकाश, रूपा, शौकीन, सतेंद्र बालियान, बाबी, राहुल के बीच उपचुनाव होगा। सतेन्द्र बालियान को सपा, बसपा, कांग्रेस, आसपा ने अपना समर्थन दिया है। वो संयुक्त विपक्ष के प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरे हैं। एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि सोमवार को उपचुनाव के लिए ब्लॉक क्षेत्रों से पोलिंग पार्टियों को चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के साथ पोलिंग स्टेशनों के लिए रवाना कर दिया गया है। मतदान सम्पन्न होने के बाद आठ अगस्त को सुबह आठ बजे से कार्य समाप्ति तक मतगणना और इसके साथ ही परिणाम का ऐलान कर दिया जायेगा। 

Similar News