पत्नी को मारा डंडा डेढ माह के बच्चे की मौत

देवेंद्र ने डंडा उठाकर पत्नी की पिटाई कर दी। रेनू अपने डेढ़ माह के बच्चे अकुल को गोद में लेकर दूध पिला रही थी। पिटाई के दौरान रेनू अपना बचाव करने लगी तो डंडा अकुल को जा लगा।

Update: 2020-12-31 07:00 GMT

शामली । थानाभवन क्षेत्र में एक घटना हो गई। शराब के नशे में पत्नी को मारा गया डंडा गोद में दूध पी रहे डेढ़ माह के बच्चे को जा लगा। जिससे बच्चे की मौत हो गई। महिला ने अपने पति के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

घटना गांव कादरगढ़ की है। आरोप है कि गांव निवासी देवेंद्र शराब के नशे में घर पहुंचा। उसका पत्नी रेनू से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिस पर देवेंद्र ने डंडा उठाकर पत्नी की पिटाई कर दी। रेनू अपने डेढ़ माह के बच्चे अकुल को गोद में लेकर दूध पिला रही थी। पिटाई के दौरान रेनू अपना बचाव करने लगी तो डंडा अकुल को जा लगा। जिससे बच्चा घायल हो गया।इसके बाद परिजनों ने उसको कस्बे के सामुदायिक चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां से गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान अकुल ने दम तोड़ दिया।

बताया गया कि देवेंद्र की लगभग सात साल पहले शादी हुई है। उनका तीन साल का बड़ा बेटा अपनी बुआ के पास रहता है। घटना के बाद से आरोपी फरार है। वहीं थाना प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा ने बताया कि तहरीर के आधार पर देवेंद्र के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी की पत्नी रेनू ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

Similar News