बदतर हालात- मेरठ समेत 7 जिलों में मेडिकल ओपीडी सेवा बन्द

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर चिकित्सीय सुविधाओं का टोटा बना हुआ है। लखनऊ से लगातार डारने वाले खबरें सामने आ रही है। ऐसे में सरकार ने अत्याधिक प्रभावित जिलों में कुछ और पाबंदियों को लागू किया है। इन फैसलों का सीधा असर स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ रहा है।;

Update: 2021-04-14 12:34 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर चिकित्सीय सुविधाओं का टोटा बना हुआ है। लखनऊ से लगातार डारने वाले खबरें सामने आ रही है। ऐसे में सरकार ने अत्याधिक प्रभावित जिलों में कुछ और पाबंदियों को लागू किया है। इन फैसलों का सीधा असर स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ रहा है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए योगी सरकार ने कोरोना से प्रभावित 7 जिलों के।सरकारी अस्पतालों में बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) सेवाएं बंद करने के निर्देश दिए हैं। इन 7 जिलों में लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, गोरखपुर, आगरा, मेरठ, झांसी शामिल हैं। इन सभी जिलों में ओपीडी सेवाओं को बंद करते हुए सीमित करने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि असाध्य रोगियों के लिए व्यवस्था पहले जैसी रहेगी, वहीं इमरजेंसी और ट्रामा सेवाएं भी पहले की तरह ही रहेंगी।

Similar News