योगी सरकार के मंत्री संदीप सिंह कोरोना पाजिटिव

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण से बाहर हो रही है। सीएम योगी, बड़े अफसर और कई मंत्रियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद भी कोरोना का मंत्रिमण्डल पर अटैक जारी है।;

Update: 2021-04-15 07:28 GMT

लखनऊ। यूपी सरकार के मंत्री संदीप सिंह भी कोरोना पाजिटिव हो गये। मंत्री संदीप सिंह ने कोरोना संक्रमित होने के बारे में अपने पर्सनल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके जानकारी दी।

उत्तर प्रदेश सरकार में तकनीकी एवं चिकित्सा शिक्षा तथा वित्त राज्यमंत्री संदीप सिंह को भी कोरोना ने घेर लिया है। उन्होंने अपने इस ट्वीट में लिखा कि शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच कराई और रिपोर्ट पाजिटिव आई है। मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और अपने सभी कार्य वर्चुअली पूर्ण कर रहा हूँ। उन्होंने पिछले दिनों उनके सम्पर्क में रहे लोगों से भी अपना कोविड टेस्ट कराने और आइसोलेशन में रहने की अपील की है। 

Similar News