किसानों की आय दोगुना करेगी और निर्यात को बढावा देगी योगी सरकार

किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कृषि उत्पादों के निर्यात पर भी सरकार का खास फोकस होगा। निर्यातकों को निर्यात से संबंधित सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

Update: 2020-11-25 08:49 GMT

लखनऊ। प्रदेश में उद्योगो ंको बढावा देने के लिए योगी कैबिनेट ने 2020 से 2025 तक के लिए नई निर्यात नीति को मंजूरी दे दी है। अब स्थानीय उत्पादों के लिए वैश्विक बाजार में उपलब्ध अवसरों को चिन्हित कर निर्यात को बढ़ाने की कोशिश होगी। किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कृषि उत्पादों के निर्यात पर भी सरकार का खास फोकस होगा। निर्यातकों को निर्यात से संबंधित सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

नई नीति निर्यात के क्षेत्र में विकास और प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने में मदद करेगा। निर्यात सहायक संस्थाओं को निर्यात से संबंधित सहायता सरकार मुहैया कराएगी। निर्यात बढ़ाने के लिए तनकीकी और भौतिक अवसंरचनाओं का विकास राज्य में किया जाएगा। निर्यात सामर्थ्य विकसित करने के लिए उद्योगों को भी आवश्यक सहयोग दिया जाएगा। सरकार निर्यात से संबंधित सबसे अच्छी प्रक्रियाओं को अपनाएगी। 

Similar News