मेरठ। मेरठ से सटे सरधना में आए दिन हत्या की वारदातें सामने आ रही है। गुरुवार सुबह कपसाड़ में एक युवक का शव खाली मकान में मिलने पर सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। जानकारी के अनुसार कपसाड़ में शराब पीने के बाद युवक की हत्या। अजय पुत्र रामफल (25) को तवे और ईंट से पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया। युवक का शव पड़ोसी युवक के मकान पर मिला। जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। बताया गया कि अजय मोदीपुरम में मजदूरी करता था। काफी दिनों बाद गांव में पहुंचा तो दोस्तों के साथ एक खाली मकान में पार्टी की। इस दौरान शराब पीने के बाद हुए किसी विवाद के बाद अजय की पीट पीटकर हत्या कर दी गई । युवक की हत्या से परिनों का रो रोकर बुरा हाल है। बताया गया कि युवक परिवार का इकलौता बेटा था। बेटे की हत्या पर मां सत्तो देवी का बुरा हाल। उन्होंने बताया कि शादी के 20 वर्ष बाद अजय का जन्म हुआ था। उनके घर का तो चिराग ही बुझा दिया। वहीं पुलिस का कहना है कि अजय के साथ रहने वाले युवक फरार है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।