Home » Uttar Pradesh » बिना माँगे “जहन्नुम का टिकट” कटवाएंगे: CM योगी का कड़ा अल्टीमेटम

बिना माँगे “जहन्नुम का टिकट” कटवाएंगे: CM योगी का कड़ा अल्टीमेटम

बलरामपुर में संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली की हालिया घटना को लेकर अराजक तत्वों पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अराजकता किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जो लोग समाज का माहौल बिगाड़ेंगे, उन्हें “बिना मांगे जहन्नुम का टिकट” मिल जाएगा।

योगी ने कहा कि “लातों के भूत बातों से नहीं मानते। कुछ लोगों को लगता है कि सरकार पहले जैसी झुककर काम करेगी, लेकिन यह उनकी गलतफहमी है। जिनके हाथों में किताब और कलम होनी चाहिए, उनके हाथों में नफरत फैलाने वाले पोस्टर थमाए जा रहे हैं।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते आठ वर्षों में जो लोग कुछ नहीं कर पाए, वे अब समाज को बांटने के नए तरीके निकाल रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई भी विकास योजनाओं में व्यवधान डालेगा या त्योहारों के समय माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा, तो वही विकास उनके विनाश का कारण बनेगा।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुछ लोग “गजवा-ए-हिंद” जैसे नारे लगाकर देश के भीतर सांप्रदायिक जहर घोलने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि “भारत की धरती महापुरुषों की भूमि है। यहां गजवा-ए-हिंद जैसी सोच को पनपने की इजाज़त कभी नहीं मिलेगी। ऐसे ख्वाब देखना भी जहन्नुम जाने का टिकट है।”

मुख्यमंत्री ने जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा का जिक्र करते हुए कहा कि समाज को धोखा देने वाले पापी चाहे जितना भी पाप छिपाने की कोशिश करें, अंततः उनका पाप उजागर होकर ही रहेगा। उन्होंने चेताया कि “जो लोग भारत में रहकर भारत-विरोधी या हिंदू-विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं, उन्हें यह देश कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।”

योगी ने कहा कि ड्रोन चोरी और अफवाहों के नाम पर दहशत फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। ऐसे लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज किए जाएंगे और उनकी संपत्ति भी जब्त की जाएगी।

Also Read This

एम.जी. पब्लिक स्कूल में इंटर हाउस स्टोरी टेलिंग कॉम्पीटिशन में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग ने बताया कि बच्चों ने जिस ऊर्जा और रचनात्मकता के साथ मंच पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई

Read More »

इंडिगो फ्लाइट संकट पर भड़के राकेश टिकैत, कहा-यह मोदी सरकार की निजीकरण नीति की देन

एयरपोर्ट पर यात्रियों की परेशानियों का वीडियो साझा कर केंद्र सरकार पर साधा निशाना, पूछा-क्या इंडिगो को बेचने की तैयारी रहे मोदी?

Read More »