बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में मंगलवार देर रात तनावपूर्ण स्थिति बन गई जब राजाराम हॉस्टल के पास एक गाड़ी से बिड़ला हॉस्टल के छात्र को धक्का लग गया। घटना से नाराज़ छात्र शिकायत लेकर चीफ प्रॉक्टर ऑफिस पहुंचे, जहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों से उनकी बहस हो गई। कुछ ही देर में सैकड़ों छात्र इकट्ठा हो गए और VC आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसी बीच छात्रों और प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों के बीच तीखी झड़प हो गई।
तनाव इतना बढ़ा कि छात्रों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। सामने आए वीडियो में छात्र पथराव करते दिख रहे हैं, जबकि सुरक्षाकर्मी उन्हें खदेड़ने की कोशिश करते नजर आए। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से कई हॉस्टल मार्ग बंद कर दिए हैं और पुलिस बल को कैंपस में तैनात किया गया है। बिड़ला हॉस्टल से लेकर रुइया हॉस्टल तक करीब 500 मीटर तक सड़क पर टूटे पत्थरों और बिखरी बैरिकेडिंग का मंजर दिखाई दे रहा है। छात्रों ने गमलों और VC आवास के पास लगे तमिल संगमम के बैनर को भी नुकसान पहुंचाया।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पांच थानों की फोर्स मौके पर तैनात की गई है। एसीपी गौरव सिंह के अनुसार, कुछ छात्रों के बीच बहस से शुरू हुआ विवाद अचानक बढ़ गया और पत्थरबाजी तक पहुंच गया। अभी स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन परिसर में तनाव बना हुआ है।






