Home » Muzaffarnagar » भाजपा नेत्री ममता अग्रवाल ने किया विहिप के मेंहदी केंद्र का शुभारंभ

भाजपा नेत्री ममता अग्रवाल ने किया विहिप के मेंहदी केंद्र का शुभारंभ

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल और राष्ट्र सेविका समिति की हिन्दू बहनों को स्वरोजगार से जोड़ने की मुहिम का किया समर्थन

मुजफ्फरनगर। शहर में करवाचौथ और अन्य हिन्दू पर्वों के मद्देनज़र हिन्दू बहनों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह पहल विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल और राष्ट्रीय सेविका समिति द्वारा एक नई पहल की गई है। भाजपा नेत्री ममता अग्रवाल ने गुरुवार को बड़ी धर्मशाला नई मंडी में मेंहदी केंद्र का विधिवत शुभारंभ किया। ममता अग्रवाल ने हिन्दू बहनों को स्वरोजगार से जोड़ने की इस मुहिम का समर्थन करते हुए अपनों को रोजगार देने के नारे की सराहना की।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री ममता अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि हमारी बेटियों को सम्मान और रोजगार देने का यह एक पवित्र प्रयास है। हिन्दू पर्वों पर हिन्दू बहनों से मेंहदी लगवाना केवल सांस्कृतिक गौरव ही नहीं बल्कि आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में भी बड़ा कदम है। अब समय आ गया है कि हम अपने त्योहारों पर अपने ही समाज के लोगों को प्राथमिकता दें। भाजपा नेत्री ममता अग्रवाल ने अंत में कहा कि आने वाले समय में इस तरह के और भी केंद्र खोले जाएं, जिससे हर मोहल्ले में हमारी बेटियों को रोजगार के अवसर मिल सकें। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं और बहनों को इस नेक काम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। यहां पर उनके द्वारा खुद भी दुर्गा वाहिनी की बहनों से अपने हाथों पर मेहंदी लगवाकर उनको पारिश्रमिक देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में विहिप नेता ललित माहेश्वरी ने मुख्य अतिथि ममता अग्रवाल का स्वागत करते हुए बताया कि इस वर्ष भी संगठन के द्वारा शहर में कुल 12 स्थानों पर अपने मेंहदी केंद्र स्थापित किए गए हैं जहां हिन्दू युवतियां और दुर्गा वाहिनी की सदस्याएं मेंहदी लगाने के लिए मौजूद रहीं। ये केन्द्र 8 और 9 अक्टूबर को संचालित रहे। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि हमारा स्पष्ट आह्वान है कि हमेशा उनसे ही सामान खरीदें जिनके आराध्य प्रभु श्रीराम हैं। इस अभियान का उद्देश्य है अपना त्यौहार अपनों को रोजगार है इससे न सिर्फ हिन्दू बहनों को स्वरोजगार मिलेगा बल्कि विधर्मियों द्वारा आर्थिक और सांस्कृतिक शोषण पर भी प्रहार होगा।
उन्होंने बताया कि संगठन के ये मेंहदी केंद्र शहर में बड़ी धर्मशाला नई मंडी, श्री आदर्श रामलीला भवन पटेल नगर, श्री श्यामा श्याम मंदिर गांधी नगर, भारत माता नर्सिंग होम पचैंडा रोड, लक्ष्मी नारायण मंदिर गांधी कॉलोनी, शिव मूर्ति गोल मार्केट, प्राइमरी पाठशाला चुंगी नं. 2, मानसरोवर कॉलोनी, नुमाइश कैंप वार्ड-24, जैन औषधालय प्रेमपुरी और साकेत कॉलोनी छोटा शिव मंदिर पर लगाये गये हैं। कहा कि इस अभियान को एक सामाजिक-सांस्कृतिक आंदोलन के रूप में देखा जा रहा है जहां बहनों को यह संदेश दिया जा रहा है कि करवा चौथ और दीपावली जैसे पवित्र अवसरों पर मेंहदी केवल अपनी समाज की बहनों से ही लगवाएं। इससे उन्हें रोजगार भी मिलेगा और सांस्कृतिक एकता भी मजबूत होगी।

Also Read This

पुलिस ने चलाया डंडाः भगत सिंह रोड और शिव चौक में हटाया गया अतिक्रमण

यातायात विभाग और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से बाजार में हड़कंप, दोबारा अतिक्रमण करने पर होगी सख्त कार्यवाही मुजफ्फरनगर। शहर के मुख्य बाजारों में शुक्रवार को अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब भारी पुलिस बल और यातायात विभाग की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया। रोजाना जाम की समस्या से परेशान शहरवासियों के लिए यह अभियान राहत का संदेश लेकर आया, वहीं सड़क पर कब्जा जमाने वालों में हड़कंप देखने को मिला। शहर की व्यस्त सड़कों पर जाम और अव्यवस्था की लगातार बढ़ती शिकायतों को देखते हुए शुक्रवार को यातायात विभाग तथा शहर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। यह अभियान मुख्य रूप से

Read More »

नई पीढ़ी को हुनरमंद बनने का चेयरमैन जहीर फारूकी ने दिखाया रास्ता

पुरकाजी राजकीय इंटर कॉलेज में कैरियर काउंसिलिंग मेले में कौशल विकास मिशन के अंतर्गत 140 छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा

Read More »

मेरठ में मां के सामने बेटे की गोली मारकर हत्या, फोन कर घर से बुलाया था बाहर

मेरठ के सदर बाजार थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक युवक की उसकी मां के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि आरोपी युवकों ने उसे फोन कर घर से बाहर बुलाया और करीब 150 मीटर की दूरी पर घेरकर सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही युवक वहीं गिर पड़ा, जबकि मां मदद के लिए चीखती रह गई और आरोपी बाइक से फरार हो गए। इसे भी पढ़ें:  सात मेडिकल एजेंसियों पर छापे, नकली दवाइयों के धंधे से मचा हड़कंप  मृतक की पहचान 26 वर्षीय केशव के रूप में हुई है। परिवार के लोग घायल अवस्था में उसे पास के अस्पताल लेकर पहुँचे, जहाँ

Read More »