Home » Uttar Pradesh » काली स्कार्पियों प्रकरणः आरापियों के साथ खुलकर खड़ी हुई टिकैत की भाकियू

काली स्कार्पियों प्रकरणः आरापियों के साथ खुलकर खड़ी हुई टिकैत की भाकियू

जेल से बाहर आकर भड़के भाकियू नेता, कार्यवाही को बताया पुलिस-प्रशासन की गुंडागर्दीः प्रशासन को दिया तीन दिन का अल्टीमेटम

मुजफ्फरनगर। काली स्कार्पियों प्रकरण में अब अचानक ही नया मोड़ आ गया। अभी तक पकड़े गये चारों आरोपी युवकों को अपने संगठन का नहीं बताते हुए कार्यवाही की मांग करने वाली भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) खुलकर आरोपित युवकों के समर्थन में उतर आई। सोमवार को भाकियू जिलाध्यक्ष सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कारागार पहुंचकर चारों बंद युवकों से मुलाकात की। जेल से बाहर निकलते ही भाकियू नेताओं ने पुलिस-प्रशासन पर गंभीर आरोपों की बौछार कर दी। पुलिस की कार्रवाई को गुंडागर्दी करार देते हुए संगठन ने प्रशासन को तीन दिन का अल्टीमेटम थमा दिया है, चौथे दिन भाकियू ने पुलिस व प्रशासन के अफसरों का इलाज कर देने की चेतावनी भी दी है, जिससे जिले का माहौल और अधिक गरमाने की आशंका जताई जा रही है।
बता दें कि एसएसपी संजय वर्मा के निर्देश पर जनपद में संदिग्ध लोगों की चौकिंग की जा रही थी। 27 नवम्बर की रात एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत फोर्स के साथ शिव चौक पर स्वयं वाहनों की चौकिंग कर रहे थे। इसी बीच काली स्कार्पियो कार में सवार तीन युवक वहां पहुंचे। पुलिस कर्मियों ने उनको रोका इसी बीच चारों युवक कार को तेजी से भगाते हुए फरार हो गये। कार के सामने पुलिस कर्मी भी खड़े थे और खुद एसपी सिटी कार का डोर हैंडल पकड़े हुए थे। उनको खींचते हुए ही वो फरार हो गये। पुलिस ने रात्रि में उनको गिरफ्तार कर लिया था, इनमें चारों आरोपित कार चालक पुष्कर चौधरी निवासी सडियापुर, तरुण चौधरी निवासी स्वाहेडी, प्रियांशु चौधरी निवासी बधावा हल्दौर और वंश चौधरी निवासी स्वाहेडी जनपद बिजनौर को अगले दिन शुक्रवार को आबकारी चौकी इंचार्ज एसआई मोहित कुमार की तहरीर पर हत्या के प्रयास, सरकारी कार्य में बाधा डालने और मोटर व्हीकल एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया था।

इस काली स्कार्पियो पर भारतीय किसान यूनियन का झंडा लगा होने के कारण इनके भाकियू से जुड़े होने की बात सामने आई, लेकिन उसी दिन भाकियू जिलाध्यक्ष नवीन राठी ने बयान जारी कर साफ कर दिया था कि चारों युवकों का संगठन से कोई सम्बंध नहीं है। उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिये थे कि झंडे और नाम का दुरुपयोग करने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। लेकिन आज सारा माहौल ही बदला हुआ नजर आ रहा है। अब भाकियू पूरी तरह से इन चारों युवकों के समर्थन और पुलिस प्रशासन के खिलाफ खड़ी नजर आने लगी है। सोमवार को भाकियू जिलाध्यक्ष नवीन राठी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने कारागार पहुंचकर चारों युवकों से मुलाकात की। इसमें भाकियू के प्रदेश महासचिव धीरज लाटियान, प्रदेश महासचिव पुरकाजी चेयरमैन जहीर फारूकी, बिजनौर जिलाध्यक्ष सुनील प्रधान, महानगर अध्यक्ष गुलबाहर राव, कपिल कुमार आदि शामिल रहे।
रास्त भटक गये थे युवक, घबराहट में गाड़ी भगाकर ले गयेः नवीन राठी
कारागार से निकलने के बाद भाकियू जिलाध्यक्ष नवीन राठी ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा कि चार दिन पहले की एक घटना है, उसमें बिजनौर के चार लड़के थे हमारे तरूण चौधरी, वंश चौधरी, प्रियांशु और पुष्कर चौधरी, वो चारों अपनी कार में यहां पर शादी समारोह में आये थे। लोकेशन उन्होंने मोबाइल पर लगा रखी थी। उसके हिसाब से ही वो चल रहे थे, रास्ता भटककर वो शिव चौक पर पहुंच गये और वहां पुलिस ने उनको रोकने के लिए हाथ दिया, लेकिन घबराकर उन्होंने गाड़ी भगा ली। ठीक है उनके द्वारा गलती की गई, हूटर बजाया था तो पुलिस कर्मी हूटर उतरवा लेते, उनकी गाड़ी को सीज कर सकते थे, जो कार्यवाही होती वो करते, लेकिन हत्या के प्रयास जैसे आरोप में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करना ठीक नहीं है।

जिलाध्यक्ष बोले-युवकों के पीटने वाले पुलिसकर्मियों पर हो कार्यवाही

उनके साथ पुलिस ने बर्बरता की और उनकी अमानवीय ढंग से पिटाई की गई है। वो लड़के नीले हो रहे है। उनकी पिटाई करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी कार्यवाही की जानी चाहिए। वो चारों लड़के छात्र हैं, कार्यवाही एक साजिश के तहत की गई है। चारों लड़कों ने शराब नहीं पी रखी थी। वो नई उम्र के बच्चे हैं और पुलिस को देखकर घबराहट में गाड़ी को भगाकर ले गये, पुलिस ने जो कार्यवाही उनके खिलाफ की, उतना उनका अपराध नहीं था। वो ज्यादती है और इसी ज्यादती का हम विरोध करते हैं। आज भाकियू का प्रतिनिधिमंडल उन बच्चों से उनके परिजनों के साथ मिला और हम प्रशासन से मांग करते है कि किसी बच्चे का जीवन बर्बाद न किया जाये और इसमें उनको राहत दी जाये।
युवकों के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही से पूरी भाकियू टेंशन में हैः धीरज लाटियान
प्रदेश महासचिव धीरज लाटियान ने कहा कि पुलिस इस मामले में चारों लड़कों पर लगाये जा रहे आरोप गलत है। किसी के चोट नहीं लगी। पुलिसकर्मियों ने ही सरकारी राइफल मारकर गाड़ी का शीशा तोड़ा, जितना अपराध था, उतनी ही कार्यवाही करनी चाहिए थी। लखीमपुर खीरी में एक भाजपा नेता के बेटे ने किसानों को गाड़ी चढ़ाकर कुचल दिया और मार डाला, उसको पकड़कर ऐसे पिटाई क्यों नहीं की गई। सिर्फ यह गलती थी कि उन्होंने गाड़ी नहीं रोकी, वो दारू के नशे में थे, उनको सही गलत कुछ पता नहीं चला। इस देश में दारू को बंद कराया जाये। प्रशासन पूरी तरह से हठधर्मिता दिखा रहा है, पुलिस कर्मी खुली गुंडागर्दी कर रहे हैं। उनको जिस तरह से पीटा गया, वो अमानवीय कृत्य है, गलत कमेंट किये गये। पुलिस की इस कार्यवाही से पूरी भाकियू टेंशन में है। तीन दिन का समय दिया गया है, यदि इसमें पुलिस प्रशासन ने राहत नहीं दी तो भाकियू संगठन इलाज करने सड़क पर आयेगा। यह आंदोलन जेल, रेल या कहीं भी हो सकता है, चौथे दिन आक्रोश का सैलाब आयेगा। झंडे और पद का गलत उपयोग नहीं करें, ये संदेश संगठन ने दिया है। चौकिंग में अपने वाहन को जरूर रोके, पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।
युवकों ने गाड़ी नहीं रोककर गलत किया, पुलिस भी सही नहींः जहीर
भाकियू नेता चेयरमैन जहीर फारूकी ने कहा कि लड़कों को गाड़ी रोकनी चाहिए थी, ये उनकी गलती है। इसके लिए जुर्माना, डीएल निरस्तीकरण, गाड़ी को सीज कराते, इसमें लड़कों पर हत्या के प्रयास की जो धारा लगाई गई है, वो गलत है, उसी का विरोध हम कर रहे हैं। लड़कों से जेल में प्रतिनिधि मंडल मिला है, उन्होंने कुछ बातें बताई हैं, पुलिस ने जो ज्यादती की, उसकी को लेकर हम अधिकारियों से भी मिलेेंगे और अपना विरोध प्रकट करेंगे। परिजनों ने भी पुलिस कार्यवाही पर आक्रोश जताया।

Also Read This

पुलिस ने चलाया डंडाः भगत सिंह रोड और शिव चौक में हटाया गया अतिक्रमण

यातायात विभाग और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से बाजार में हड़कंप, दोबारा अतिक्रमण करने पर होगी सख्त कार्यवाही मुजफ्फरनगर। शहर के मुख्य बाजारों में शुक्रवार को अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब भारी पुलिस बल और यातायात विभाग की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया। रोजाना जाम की समस्या से परेशान शहरवासियों के लिए यह अभियान राहत का संदेश लेकर आया, वहीं सड़क पर कब्जा जमाने वालों में हड़कंप देखने को मिला। शहर की व्यस्त सड़कों पर जाम और अव्यवस्था की लगातार बढ़ती शिकायतों को देखते हुए शुक्रवार को यातायात विभाग तथा शहर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। यह अभियान मुख्य रूप से

Read More »

नई पीढ़ी को हुनरमंद बनने का चेयरमैन जहीर फारूकी ने दिखाया रास्ता

पुरकाजी राजकीय इंटर कॉलेज में कैरियर काउंसिलिंग मेले में कौशल विकास मिशन के अंतर्गत 140 छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा

Read More »

मेरठ में मां के सामने बेटे की गोली मारकर हत्या, फोन कर घर से बुलाया था बाहर

मेरठ के सदर बाजार थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक युवक की उसकी मां के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि आरोपी युवकों ने उसे फोन कर घर से बाहर बुलाया और करीब 150 मीटर की दूरी पर घेरकर सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही युवक वहीं गिर पड़ा, जबकि मां मदद के लिए चीखती रह गई और आरोपी बाइक से फरार हो गए। इसे भी पढ़ें:  मुजफ्फरनगर-वेतन विवाद को लेकर पालिका में काम बंद हड़ताल  मृतक की पहचान 26 वर्षीय केशव के रूप में हुई है। परिवार के लोग घायल अवस्था में उसे पास के अस्पताल लेकर पहुँचे, जहाँ डॉक्टरों ने उसे

Read More »