बारिश में ढहा गरीब परिवार का कच्चा मकान, पड़ोसी के घर गुजारी रात
मुजफ्फरनगर। जनपद के चरथावल ब्लॉक के ग्राम ज्ञाना माजरा रोडान में देर रात हुई तेज़ बारिश ने एक गरीब परिवार को बेघर कर दिया। मजदूरी करने वाले सतीश पुत्र धर्मपाल का कच्चा मकान अचानक भरभराकर गिर पड़ा। घटना के समय सतीश, उनकी पत्नी और चारों बच्चे घर में मौजूद थे, लेकिन समय रहते सभी ने








