
पूरी रात मृत पिता और बेसुध मां के साथ रहा पांच साल का बेटा, जहर ने बनाया अनाथ
भुवनेश्वर । ओडिशा के देवगढ़ में पांच साल का बच्चा पूरी रात जंगल में अपने मृत पिता और बेसुध मां की देखभाल करता रहा। माता-पिता घरेलू विवाद के चलते कीटनाशक का सेवन कर बैठे थे। सूरज निकलने पर बच्चा सड़क पर जाकर राहगीरों से मदद मांग सका। हालांकि इलाज के दौरान मां भी चल बसी। ओडिशा








