देवबंद के रामलीला मैदान में इस साप्ताह पेठ बाजार न लगने के स्थान पर श्री बालाजी धाम के सामने मैदान मे सुंदरकांड का पाठ होने से आज बुध बाजार नही लग सका।
मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व इस धार्मिक स्थल रामलीला मैदान में जहां रामलीला भवन और श्री बालाजी धाम है, वहां सायं कुछ मुस्लिम युवक क्रिकेट खेल रहे थे , उनके द्वारा मंदिर के पुजारी के साथ अभद्रता की तो उन्होने इन लडको को धमका दिया। इसके बदले मे मुस्लिम समाज से बडी संख्या…