Home » Muzaffarnagar » मोदी-योगी की सरकारों में हो रहा किसानों का कल्याणः कपिल देव

मोदी-योगी की सरकारों में हो रहा किसानों का कल्याणः कपिल देव

विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री कपिल देव ने किसानों को वितरित की सरसों बीज और पशु उपचार किट

मुजफ्फरनगर। किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और कृषि क्षेत्र को सशक्त करने के उद्देश्य से मुजफ्फरनगर में ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मेरठ रोड स्थित विकास भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशभर के किसानों के लिए 42,000 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं की शुरुआत को लाइव दिखाया गया। इससे किसानों को सीधा जोड़ा गया। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि यह अभियान प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर किसान, समृद्ध भारत संकल्प को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि किसान देश की रीढ़ हैं और सरकार उनके विकास के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। ये योजनाएं विशेष रूप से कृषि और पशुपालन क्षेत्र को सुदृढ़ करने के लिए तैयार की गई हैं, जिससे किसानों की आमदनी बढ़े और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल मिले।

किसानों को सरसों बीज किट और पशु उपचार किट वितरित की गईं। इन किटों का उद्देश्य फसल उत्पादन को बेहतर बनाना और पशुधन की सेहत में सुधार लाना है। विशेषज्ञों के अनुसार, यह कदम कृषि क्षेत्र को नई ऊर्जा देगा और किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम में किसानों की समस्याओं पर भी चर्चा की गई और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए कि योजनाओं का लाभ हर पात्र किसान तक पारदर्शिता के साथ पहुंचाया जाए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, भाजपा जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी, जिला मंत्री सुधीर खटीक, जिला पंचायत सदस्य अमित रावल, प्रशासनिक अधिकारी, बड़ी संख्या में किसान और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Also Read This

शेख हसीना को ट्रिब्यूनल ने ठहराया मानवता के खिलाफ अपराध का दोषी, सुनाई मौत की सजा

ढाका- बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना को मृत्युदंड की सजा मिली है। ढाका में मौजूद अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने यह फैसला सुनाया है। बता दें कि शेख हसीना को पिछले साल सरकार विरोधी प्रदर्शन के दौरान मानवता के खिलाफ अपराधों में आरोपी बनाया गया है। मामले में सरकारी अभियोजकों ने मृत्युदंड की अपील थी। बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ चल रहे एक मामले पर सोमवार को ढाका स्थित अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल-बांग्लादेश) की तरफ से फैसला सुनाया गया। ट्रिब्यूनल ने शेख हसीना को मानवता के खिलाफ अपराध का दोषी ठहराते हुए कहा कि वे अधिकतम सजा की हकदार हैं। इसी के साथ न्यायाधिकरण ने

Read More »

बस-टैंकर की भीषण टक्कर, उमराह के लिए गए 45 से ज्यादा भारतीयों की मौत की आशंका, पीएम ने जताया दुख

सऊदी अरब- हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी सऊदी अरब में हुए सड़क हादसे पर दुख जताया। ओवैसी ने कहा कि उन्होंने हैदराबाद की दो ट्रैवल एजेंसियों से संपर्क किया है और उनसे सऊदी अरब गए हैदराबाद के लोगों की जानकारी मांगी है। साथ ही रियाद दूतावास से भी संपर्क किया है। सऊदी अरब में एक भीषण सड़क हादसे में 45 से ज्यादा भारतीयों की मौत की आशंका है। यह हादसा उस समय हुआ, जब उमराह के लिए गए लोगों को लेकर जा रही बस एक तेल के टैंकर से टकरा गई। सऊदी अरब के मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसा मदीना के नजदीक हुआ और माना जा रहा

Read More »