सरकारी कर्मचारी को बंधक बनाकर किया शोषण, चिकित्सक सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मुजफ्फरनगर। जनपद में एक महिला चिकित्सक द्वारा एक सरकारी कर्मचारी को इलाज के बहाने अपने घर बुलाकर बंधक बनाने और उसकी अश्लील वीडियो बनाकर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दस हजार रुपये लेने के बाद उसको छोड़ा और मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने महिला चिकित्सक सहित तीन आरोपितों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा है।
मामला छपार थाना क्षेत्र का है। जनपद मेरठ के जागृति विहार निवासी दीपक शर्मा पुत्र डीपी शर्मा ने छपार थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। दीपक ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि वो शिक्षा विभाग में जनपद मुजफ्फरनगर में कार्यरत है। उसके एक हाथ की अंगुलियों ने ठीक प्रकार से काम करना बंद कर दिया था, इससे परेशानी होने पर वो उपचार करा रहा था, इसी बीच उसके साथी कर्मचारी तिरसपाल ने बताया कि रामपुर तिराहा निवासी डॉ. सीमा अच्छा उपचार कर देगी। तिरसपाल ने डॉ. सीमा को दीपक का नम्बर दिया और मिलने की बात कही। दीपक ने बताया कि 28 सितम्बर की सुबह करीब आठ बजे वो डॉ. सीमा के क्लीनिक पर पहुंचा था, लेकिन काफी देर क्लीनिक पर बैठाने के बाद डॉ. सीमा ने उससे कहा कि वो उपचार अपने घर पर करेगी। चिकित्सक की बातों में आकर दीपक उसके घर चल दिया। आरोप है कि घर जाने के बाद डॉ. सीमा ने उसकी बाइक को अंदर करवाया और दरवाजा बंद कर दिया। अचानक ही घर मे से एक व्यक्ति निकला, जिसको डॉ. सीमा अपना पति रियासत बता रही थी, ने दीपक के साथ मारपीट शुरू कर दी।
आरोप है कि रियासत दीपक को पीटते हुए पैसों की मांग कर रहा था। दीपक ने पुलिस को यह भी बताया कि डॉ. सीमा ने एक अन्य व्यक्ति जिसको वो वकील साहब कह रहे थे, को भी बुला लिया। मार पिटाई के बाद इन लोगों ने दीपक से 20 लाख रुपये लाकर देने के लिए दबाव बनाया। पैसे देने से मना करने पर दीपक को फिर से पीटा गया। आरोप है कि इन लोगों ने पीटते हुए उसके सारे कपड़े उतार दिये और डॉ. सीमा ने उसका नग्न वीडियो बना लिया। इस वीडियो को वायरल करने और मीडिया को देने की धमकी देते हुए पैसों की मांग करने लगी। दीपक ने बताया कि इसके बाद आरोपियों ने उसके एटीएम कार्ड से 10 हजार रुपये निकलवाकर छीन लिये और उसको मौके पर ही छोड़कर भाग गये। इसके बाद दीपक ने थाने पहुंचकर पुलिस को शिकायत और पुलिस ने आरोपी चिकित्सक डॉ. सीमा, रियासत और उनके एक अन्य साथी वकील साहब के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।






