छात्र आर्यन की बरामदगी में महिला पुलिसकर्मियों ने दिखाया जौहर

छह राज्यों में हुई छात्र की तलाश, 250 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को मिशन शक्ति 5.0 टीम ने खंगाला

मुजफ्फरनगर। तितावी पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत एक गुमशुदा छात्र को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। छात्र की बरामदगी में महिला पुलिसकर्मियों ने बड़ी भूमिका निभाई और छह राज्यों तक उसको तलाश किया गया। इसके साथ ही 250 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए छात्र को सकुशल उसके परिजनों तक पहंुचाने का काम किया। यह गुडवर्क पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया, सतर्कता और आधुनिक तकनीकी संसाधनों के उपयोग का बेहतरीन उदाहरण है।

एसएसपी संजय वर्मा ने गुरूवार को लापता छात्र की बरामदगी के सम्बंध में औपचारिक रूप से मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना का प्रारंभ 21 सितम्बर 2025 को हुआ, जब जवाहर नवोदय विद्यालय, बघरा के कक्षा 9 के छात्र आर्यन पुत्र आतिश कुमार निवासी अलीपुर कलां थाना तितावी का अपनी ही कक्षा के अन्य छात्रों से झगड़ा हो गया। प्रधानाचार्य द्वारा बच्चों को डांटकर वापस भेजने के बाद आर्यन अचानक स्कूल से लापता हो गया। विद्यालय के प्राचार्य आरके कटारिया ने तत्काल थाना तितावी पुलिस को लिखित तहरीर दी, जिस पर आवश्यक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।

इसे भी पढ़ें:  वैष्णो देवी हादसाः सात दिन बाद पत्नी-बेटी के साथ घर लौटा घायल अजय

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए 3 विशेष पुलिस टीमों का गठन किया। इसके अतिरिक्त मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिला उपनिरीक्षक रेनू चौधरी के नेतृत्व में एक विशेष महिला पुलिस टीम भी गठित की गई। सभी टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए त्वरित और समन्वित प्रयास करने के निर्देश दिए गए। पुलिस टीमों ने सहारनपुर, हरिद्वार, ऋषिकेश, मेरठ जनपदों के साथ ही हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और दिल्ली राज्यों सहित आसपास के कई जनपदों और राज्यों में व्यापक स्तर पर तलाशी अभियान चलाया। महिला उपनिरीक्षक रेनू चौधरी के नेतृत्व में टीम ने 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिससे बच्चे की गतिविधियों का सुराग प्राप्त हुआ।
एसएसपी ने बताया कि लगातार तीन दिनों तक चले इस अभियान में अथक प्रयासों और तकनीकी सूझबूझ के चलते आखिरकार 24 सितम्बर को गुमशुदा छात्र आर्यन को सुरक्षित रूप से बरामद कर लिया गया। विधिक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसे उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। बेटे को सुरक्षित वापस पाकर परिजनों की आंखों में खुशी और राहत के आंसू छलक आए। उन्होंने मुजफ्फरनगर पुलिस की तत्परता, संवेदनशीलता और मानवतापूर्ण कार्यशैली की भूरि-भूरि प्रशंसा की और पुलिस विभाग का आभार व्यक्त किया। इस दौरान परिजनों के साथ अन्य लोगों ने भी एसएसपी और उनकी टीम की सराहना करते हुए उनको सम्मानित किया। वहीं एसएसपी ने तनाव भरे तीन दिनों में पुलिस की मदद में सहयोग करने पर भाजपा नेता अजय सागर, यशवीर सिंह और अन्य ग्रामीणों को भी सम्मानित किया। सूत्रों ने बताया कि छात्र आर्यन विद्यालय के हॉस्टल की दीवार कूदने के बाद बिना किसी को बताये मेरठ चला गया था, वहां वो एक व्यक्ति के सम्पर्क में आया और तीन दिन उसके साथ रहा। इसी बीच परिजनों और पुलिस को उसके मेरठ होने की जानकारी मिली, वहां से पुलिस टीम ने उसको बरामद किया है।

इसे भी पढ़ें:  मुजफ्फरनगर-पुलिस मुठभेड़ में 5 शातिर गौकश गिरफ्तार, 3 को लगी गोली

Also Read This

पथ प्रकाश व्यवस्था में बड़ी सौगातः एटूजेड ग्रीन स्टेट में हाईमास्ट लाइट का शुभारंभ

मीनाक्षी स्वरूप ने स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित किया, उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना

Read More »

विकास राठी उत्तर प्रदेश अंडर-14 टीम में गेंदबाजी प्रशिक्षक नियुक्त

मुजफ्फरनगर के पूर्व क्रिकेट खिलाडी का चयन होने से खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल, क्रिकेट एसोसिएशन ने जताया आभार

Read More »