शुकतीर्थ। तेज़ ठंड के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन के साथ साथ समाज सेवी भी सेवा मे जुट गये हैं। पिछले कई दिनों से जहां तेज़ ठंड से नागरिक ठिठुर रहे हैं। वहीं तेज ठंड से बचाव को शुकतीर्थ गणेशधाम मे समाज सेवा करते हुए साधु संतो व जरूरतमंदों को गर्म कंबल का वितरण किया गया। तथा प्रसिद्ध चिकित्सको के द्वारा साधु संतो के स्वास्थ्य की जांच की गयी व औषधि का नि:शुल्क वितरण किया गया।
पौराणिक तीर्थ नगरी शुकतीर्थ के प्रसिद्ध गणेशधाम मे समाज सेवा को लेकर रॉयल सिटीज़न क्लब द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें साधु-संतो सहित ज़रूरतमंदो को गर्म कंबल का वितरण किया गया। आयोजित स्वास्थ्य शिविर में प्रसिद्ध चिकित्सकों द्वारा सहित नागरिकों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की गई वह औषधि का वितरण भी किया गया। चैयरमैन अनिल तायल ने कहा की ज़रूरतमंदो की सेवा बड़े पुण्य का काम है। तेज़ ठंड से बचाव को ज़रूरतमंदो को कंबल का वितरण किया गया है। स्वास्थ्य शिविर लगाकर सेंकड़ो व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जांच कर नि:शुल्क औषधि का वितरण किया गया। भंडारे मे भोजन प्रसाद का वितरण किया गया है।
इस अवसर पर व्यापकपुरी, संजय अग्रवाल,आर एन अग्रवाल,राजेश गर्ग जय प्रकाश सूरज प्रकाश,राकेश जैन अशोक मित्तल, प्रदीप मित्तल, आशु आरोहा, कृष्ण कुमार बंसल, डॉ.अरुण अरोरा, डॉ. राजेश मारवाह, डॉ.गजराज सिंह प्रमोद माहेश्वरी, विनोद शर्मा आदि मौजूद रहे।






