स्टेशनरी रूम में कुत्ता बंद होने पर अखिलेश ने ली चुटकी

प्रयागराज के मुंडेरा मंडी में मेजा विधानसभा क्षेत्र के कमरे में चुनावी प्रपत्रों के साथ एक कुत्ते के बंद होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर अमर उजाला में छपी खबर को पोस्ट करते हुए लिखा कि हाई सिक्योरिटी का ये हाल है, बाकी का क्या कहना? ध्यान से दिखवा लें कहीं किसी बदनीयत से कोई आदमी तो अंदर नहीं है। उनकी यह पोस्ट सियासी गलियारे में चर्चा का विषय बनी है। सपा मुखिया की पोस्ट के बाद तमाम सपा नेता कलक्ट्रेट पहुंच गए। इस दौरान वहां मुख्य राजस्व अधिकारी से मिलकर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को इन्वर्टर से जोड़ने की मांग की। सपा नेताओं ने कहा कि गर्मी के मौसम में विद्युत आपूर्ति बाधित होने से सीसीटीवी कैमरे भी बंद हो जाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि इनको इन्वर्टर से जोड़ा जाए, ताकि लाइट जाती है तब भी ये बंद न हों। वहां जनरेटर की व्यवस्था हो। कहा गया कि रविवार को भी विद्युत आपूर्ति कुछ देर के लिए ठप हुई थी। सपाइयों ने कहा कि जिस स्थान पर ईवीएम रखी हैं, वहां रोशनी के पर्याप्त इंतजाम हो।

इसे भी पढ़ें:  सऊदी ने बदले विदेशियों को नौकरी देने के नियम....24 साल से कम का अविवाहित घरेलू नौकर को काम पर नहीं रखा जा सकता

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »