Home » मुज़फ्फरनगर » कांवड़ यात्रा को लेकर तहसील सभागार में हुई बैठक, विभागीय अधिकारियों की गैरहाजिरी पर उठे सवाल

कांवड़ यात्रा को लेकर तहसील सभागार में हुई बैठक, विभागीय अधिकारियों की गैरहाजिरी पर उठे सवाल

खतौली। आगामी कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से खतौली तहसील सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम संजय सिंह तथा सीओ रामाशीष यादव ने की। बैठक में जल आपूर्ति, प्रकाश व्यवस्था, सफाई, यातायात प्रबंधन, टूटी सड़कों की मरम्मत समेत कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।

हालांकि, इस बैठक में कई विभागों के अधिकारी अनुपस्थित रहे, जिससे आवश्यक समन्वय में बाधा उत्पन्न हुई। इस पर नाराजगी जताते हुए एसडीएम संजय सिंह ने शनिवार को पुनः बैठक बुलाने की बात कही, ताकि शेष बिंदुओं पर ठोस कार्ययोजना तैयार की जा सके। उन्होंने सभी अधिकारियों से अपने-अपने काम के बारे में मौके पर जाकर निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए। बैठक के दौरान भाजपा के खतौली मंडल अध्यक्ष प्रवीण ठकराल और एसडीएम संजय सिंह के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली। प्रवीण ठकराल ने आरोप लगाया कि तहसील प्रशासन ने व्यापार मंडल और कांवड़ सेवा समितियों के सदस्यों को बैठक की सूचना समय से नहीं दी, जिससे कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर स्थानीय सहभागिता प्रभावित हो रही है। उन्होंने मांग की कि कांवड़ शिविर लगाने वालों को समय से अनुमति दी जाए और किसी को भी अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए।

बैठक में तहसीलदार सतीश चंद्र बघेल, इंस्पेक्टर बृजेश कुमार शर्मा, नायब तहसीलदार राजीव त्यागी, सीएचसी प्रभारी डॉ. ए.के. सिंह सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहें। उन्होंने अपने-अपने विभाग की तैयारियों की जानकारी दी। बैठक में तीखे संवाद और अधिकारियों की अनुपस्थिति के बावजूद यह स्पष्ट हुआ कि प्रशासन कांवड़ यात्रा को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए गंभीर प्रयास कर रहा है। आगामी बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति और कार्ययोजना की समीक्षा के बाद व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जाएगा।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »