कांवड़ यात्रा को लेकर तहसील सभागार में हुई बैठक, विभागीय अधिकारियों की गैरहाजिरी पर उठे सवाल

खतौली। आगामी कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से खतौली तहसील सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम संजय सिंह तथा सीओ रामाशीष यादव ने की। बैठक में जल आपूर्ति, प्रकाश व्यवस्था, सफाई, यातायात प्रबंधन, टूटी सड़कों की मरम्मत समेत कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।

हालांकि, इस बैठक में कई विभागों के अधिकारी अनुपस्थित रहे, जिससे आवश्यक समन्वय में बाधा उत्पन्न हुई। इस पर नाराजगी जताते हुए एसडीएम संजय सिंह ने शनिवार को पुनः बैठक बुलाने की बात कही, ताकि शेष बिंदुओं पर ठोस कार्ययोजना तैयार की जा सके। उन्होंने सभी अधिकारियों से अपने-अपने काम के बारे में मौके पर जाकर निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए। बैठक के दौरान भाजपा के खतौली मंडल अध्यक्ष प्रवीण ठकराल और एसडीएम संजय सिंह के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली। प्रवीण ठकराल ने आरोप लगाया कि तहसील प्रशासन ने व्यापार मंडल और कांवड़ सेवा समितियों के सदस्यों को बैठक की सूचना समय से नहीं दी, जिससे कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर स्थानीय सहभागिता प्रभावित हो रही है। उन्होंने मांग की कि कांवड़ शिविर लगाने वालों को समय से अनुमति दी जाए और किसी को भी अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए।

इसे भी पढ़ें:  टॉप-10 हिस्ट्रीशीटर, 10 हजार रूपये का ईनामी गिरफ्तार

बैठक में तहसीलदार सतीश चंद्र बघेल, इंस्पेक्टर बृजेश कुमार शर्मा, नायब तहसीलदार राजीव त्यागी, सीएचसी प्रभारी डॉ. ए.के. सिंह सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहें। उन्होंने अपने-अपने विभाग की तैयारियों की जानकारी दी। बैठक में तीखे संवाद और अधिकारियों की अनुपस्थिति के बावजूद यह स्पष्ट हुआ कि प्रशासन कांवड़ यात्रा को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए गंभीर प्रयास कर रहा है। आगामी बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति और कार्ययोजना की समीक्षा के बाद व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें:  खाटू श्याम संकीर्तन में उमड़े श्रद्धालु, भजनों की गूंज से गूंजा मंदिर परिसर

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »