दो मंजिला मकान गिरा , 12 लोगो को रेस्क्यू किया

मुज़फ्फरनगर। मुज़फ्फरनगर में रविवार की शाम एक बड़ा हादसा हो गया। जैक की मदद से उठाने के दौरान दो मंजिला मकान अचानक गिर गया। आस पास के लोग मदद के लिए दोपड़े और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही आनन-फानन में डीएम और एसएसपी समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे। और बचाव एवं राहत कार्य युद्ध स्तर पर चलाकर मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला शुरू किया। अब तक कुल 14 मजदूरों को बाहर निकाला जा चुका था, जिनमें से एक मजदूर के मरने की पुष्टि हुई है। जबकि कई मदजूर गंभीर रूप से घायल है। 

इसे भी पढ़ें:  आतंकी हमले के विरोध में प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

करीब 10-12 लोग अभी भी मलवे में दबे होने की आशंका है। जानसठ में तलडा मोड पर दो मंजिला मकान है। बताया जा रहा है कि करीब में ही पानीपत-खटीमा नेशनल हाईवे का काम चल रहा है। यह हाईवे बनने की वजह से आस-पास बने मकान जमीन से लगभग दो से तीन फीट नीचे हो गए। मुरसलीन का मकान भी हाईवे बनने से जमीन से कुछ फीट नीचे चला गया है। रविवार शाम को अपने मकान को नींव से जैक से उठवा रहे थे। इसके बाद मकाने के नीचे भराव किया जाना था। जब जमीन को समतल करने के लिए बोल्डोजर चला जा रहा था , तभी कुछ जैक अपनी जगह से खिसक गए , जिससे बैलेंस बिगड़ने के कारण लेंटर गिर गया।

इसे भी पढ़ें:  प्रेमी के साथ फरार हो गई चार बच्चों की मां

मुख्यमंत्री ने मुजफ्फरनगर में बिल्डिंग गिरने से हुए हादसे का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »