रवा राजपूत समाज की एकता व उन्नति को लेकर याहियापुर में हुई महत्वपूर्ण बैठक

खतौली। समाज की एकता ही उसकी सबसे बड़ी शक्ति है और सेवा ही परम धर्म—इन्हीं उद्देश्यों को लेकर आर्यावर्त रवा राजपूत एकता एवं सेवा समिति, मुजफ्फरनगर के तत्वावधान में ग्राम याहियापुर स्थित समिति के महासचिव अभिषेक रवा राजपूत के निवास स्थान पर एक अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक में समाज के अनेक ज्वलंत मुद्दों और चुनौतियों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) के जिला अध्यक्ष ठाकुर नीरज सिंह ने भी बैठक में भाग लिया और संगठन व समाज से जुड़ी अपनी बात साझा की। उन्होंने कहा कि समाज को जागरूक करना और संगठित प्रयासों द्वारा बुराइयों का उन्मूलन आवश्यक है। बैठक में समाज में बढ़ते मानसिक तनाव व विवाह-विच्छेद जैसी समस्याओं पर सामाजिक स्तर पर समाधान खोजने की जरूरत बताई गई, मृत्यु उपरांत ब्रह्मभोज को सादगी और मर्यादा से सम्पन्न करने के लिए सामूहिक सहमति बनी, विवाह की उचित आयु (24-25 वर्ष) को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया, आगामी जातिगत जनगणना में “रवा राजपूत” नाम से विशिष्ट पहचान दर्ज कराने के लिए ठोस रणनीति पर चर्चा हुई, युवाओं में नशाखोरी और सामाजिक बुराइयों को रोकने के लिए मार्गदर्शन और जनजागरूकता की पहल पर बल दिया गया, समाज को संगठित एवं सशक्त बनाने के लिए भविष्य में और बैठकों की आवश्यकता पर भी सहमति बनी, बैठक में समाज के अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहें। गुलजारीलाल अध्यक्ष, ग्राम सठेड़ी एवं कुलदीप कुमार मीडिया प्रभारी ने बैठक को सफल बनाने में विशेष भूमिका निभाई। बैठक के अंत में समिति द्वारा सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया और समाजहित में एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प दोहराया गया। बैठक में जगदीश आर्य एडवोकेट, डॉ रविंद्र सिंह जादौन, राधे प्रणामी सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

इसे भी पढ़ें:  जिला पंचायत कार्यकारी अधिकारीसुधीर कुमार पाल का हुआ प्रमोशनमुज़फ्फरनगर

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »