Home » मुज़फ्फरनगर » आनंद व राजवंशी हॉस्पिटल ने की 6.61 लाख की कर चोरी

आनंद व राजवंशी हॉस्पिटल ने की 6.61 लाख की कर चोरी

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् के द्वारा शहर के दो प्रमुख निजी हॉस्पिटल पर जानकारी छिपाकर पालिका से कर चोरी करने के मामले में अंतिम सुनवाई के उपरांत दोषी पाये जाने पर कर अपवंचन में जुर्माना करते हुए नोटिस जारी कर दिया है। इन निजी हॉस्पिटल को 15 दिन के भीतर कर अपवंचन में अधिरोपित की गई 6 लाख 61 हजार 160 रुपये बतौर जुर्माना राशि जमा कराने के निर्देश देते हुए समयावधि के बाद 10 प्रतिशत ब्याज सहित वसूली की चेतावनी दी है। दोनों हॉस्पिटल के बाहर अवैध पार्किंग की समस्या दूर नहीं होने पर पालिका प्रशासन ने कड़ी नाराजगी जताई, हालांकि हॉस्पिटल मालिकों की ओर से पार्किंग स्थल के लिए प्लॉट लिये जाने का दावा किया गया है, इसकी जांच और प्लॉट पर कर निर्धारण के लिए भी निर्देश दे दिए गये हैं।

बता दें कि वार्ड संख्या 20 से भाजपा सभासद हनी पाल द्वारा 28 अगस्त 2024 को शहर के भोपा रोड स्थित आनंद हॉस्पिटल और नई मंडी गौशाला रोड स्थित राजवंशी हॉस्पिटल के मालिकों के खिलाफ अवैध पार्किंग चलाने और नियमों के विपरीत संचालन करने की शिकायत करते हुए जांच की मांग की थी। कर निर्धारण अधिकारी दिनेश यादव ने इस प्रकरण में दोनों निजी हॉस्पिटल के मालिकों डॉ. करन मारवाह और डॉ. सुशील राजवंशी को 19 सितम्बर को नोटिस जारी करते हुए शिकायत जवाब तलब किया था। आनंद हॉस्पिटल की ओर से 22 अक्टूबर तो राजवंशी हॉस्पिटल के द्वारा 19 सितम्बर को नोटिस का जवाब दिया गया। डॉ. करन ने दावा किया था कि उनका हॉस्पिटल 580 वर्गगज में है और तृतीय तल तक निर्माण किया गया है। पार्किंग के लिए अलग से 600 वर्गगज का प्लॉट लेने की बात भी कही गई और पालिका से सभी आवश्यक लाइसेंस प्राप्त कर लेने का भी दावा किया गया। वहीं राजवंशी हॉस्पिटल की ओर से पालिका से जवाब के लिए समय मांगा गया और 10 अक्टूबर को हुई प्रकरण की सुनवाई में दावा किया गया कि 190 वर्ग मीटर का प्लॉट पार्किंग के लिए ले लिया गया है, जहां पार्किंग कराई जा रही है। पालिका से लाइसेंस भी बनवा लिया गया है। इसमें किये गये दावों का भौतिक सत्यापन कराने के लिए कर अधीक्षक के नेतृत्व में राजस्व निरीक्षकों से रिपोर्ट मांगी गई थी।

इसे भी पढ़ें:  बाइक सवारों को कुचलने वाले पानी टेंकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कर निर्धारण अधिकारी ने बताया कि दोनों हॉस्पिटल के मालिकों के दावों की पोल भौतिक सत्यापन में खुल गई है। दोनों अस्पतालों के मालिकों ने भवन की भूमि और निर्माण का पूर्ण ब्यौरा नहीं दिया है और तथ्य छिपाते हुए पालिका से कर चोरी करने का काम किया है। आनंद हॉस्पिटल पर पूर्व में 55764 रुपये वार्षिक गृह और जल कर अधिरोपित किया गया था। जबकि जांच के बाद सामने आये वार्षिक मूल्यांकन के आधार पर इस हॉस्पिटल पर 100504 रुपये वार्षिक गृह और जल कर अधिरोपित हुआ है। ऐसे में प्रत्येक वित्तीय वर्ष में 44740 रुपये के कर की चोरी आनंद हॉस्पिटल के द्वारा की जा रही थी। इसके लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 से 2024-25 तक पांच वर्षों के लिए आनंद हॉस्पिटल पर कर अपवंचन के लिए अंतर राशि, उस पर ब्याज और जुर्माना लगाकर वसूली नोटिस जारी किया गया है। बताया कि प्रत्येक वर्ष के लिए 94848 रुपये का जुर्माना अधिरोपित करते हुए पांच वित्तीय वर्ष के लिए 474240 रुपये की धनराशि जमा कराने के लिए कहा गया है।

उन्होंने बताया कि वहीं राजवंशी हॉस्पिटल द्वारा पालिका को गलत तथ्य देकर कर निर्धारण कराया और 42418 रुपये वार्षिक गृह एवं जल कर दिया जा रहा था। जांच के बाद यह बढ़कर 60050 रुपये वार्षिक हो गया है। इसमें 17634 रुपये प्रति वर्ष कर अपवंचन का मामला उजागर होने पर पालिका ने वित्तीय वर्ष 2020-21 से 2024-25 तक प्रत्येक वर्ष के लिए राजवंशी हॉस्पिटल पर 37386 रुपये का जुर्माना अधिरोपित करते हुए पांच वर्ष के लिए 186920 रुपये की धनराशि जमा करने के लिए कहा गया है। कर निर्धारण अधिकारी ने बताया कि दोनों हॉस्पिटल के बाहर आज भी अवैध पार्किंग पाई गई है। इसके लिए भी राजस्व निरीक्षकों को कार्यवाही करने और पार्किंग के लिए निर्धारित प्लॉटों पर जांच करते हुए कर अधिरोपित करने के निर्देश दिये गये हैं। 15 दिन में यह धनराशि जमा नहीं कराये जाने पर दस प्रतिशत ब्याज और लगाते हुए वसूली की जायेगी। मानक पूर्ण नहीं करने पर अगले वित्तीय वर्ष में दोनों हॉस्पिटल को पालिका से लाइसेंस भी निर्गत नहीं किया जायेगा।

इसे भी पढ़ें:  गायब हुई पुत्री की बरामदगी को पिता ने लगाई गुहार

शिकायत करने वाले सभासद हनी पाल पीछे हटे

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् में आनंद और राजवंशी हॉस्पिटलों में अनियमितता की शिकायत कर जांच की मांग करने वाले भाजपा सभासद हनी पाल ने अचानक ही अपनी शिकायत वापस ले ली और पीछे हट गये। कर निर्धारण अधिकारी दिनेश यादव ने बताया कि 28 अगस्त को हनी पाल सभासद ने ही शिकायत की और जांच की गई, लेकिन जांच प्रक्रिया के दौरान ही हनी पाल ने 6 दिसम्बर को प्रार्थना पत्र देकर आनंद हॉस्पिटल के खिलाफ अपनी शिकायत वापस लेते हुए जांच में उनके प्रति सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आग्रह किया। सभासद का कहना है कि हॉस्पिटल की ओर से उनको बताया गया कि पार्किंग के लिए प्लॉट लेकर लाइसेंस भी बनवा लिया है। ऐसे में उन्होंने शिकायत वापस ली। आनंद हॉस्पिटल के मालिक डॉ. करन मारवाह का कहना है कि पालिका को सभी जानकारी सही दी गई, शिकायत भी वापस हो गई, अब भी उनको बिना वजह परेशान किया जा रहा है। हम इसमें अपील करेंगे।

राजवंशी ने पालिका टीम के खिलाफ की कार्यवाही की मांग

मुजफ्फरनगर। राजवंशी हॉस्पिटल पर कर चोरी के आरोपों को लेकर पालिका के कर निर्धारण अधिकारी द्वारा कराई गई जांच के दौरान हुई सुनवाई में हॉस्पिटल के मालिक डॉ. सुशील राजवंशी ने कम टैक्स लगाने के लिए पालिका के कर विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को ही चोर ठहरा दिया है। इस प्रकरण में राजवंशी हॉस्पिटल के मालिक डॉ. सुशील राजवंशी 28 नवम्बर को हुई सुनवाई में खुद पेश हुए। उन्होंने अपने जवाब में कहा कि उनका 15 बेड का पुराना नर्सिंग होम है, इसमें 12 गुणा 40 फिट की पार्किंग मौजूद है, जिसमें एम्बुलेंस खड़ी रहती है। हम नया नर्सिंग होम बना रहे हैं। कहा कि वर्ष 2020 में पालिका कर्मियों द्वारा स्वयं हॉस्पिटल के भवन के लिए कर निर्धारण किया था। इसमें अनियमितता हुई तो यह पालिका कर्मियों का दोष है और वो ही उत्तरादायी हैं। इसलिए हॉस्पिटल पर जुर्माना और आर्थिक दण्ड लगाना उचित नहीं है। कर निर्धारण अधिकारी का कहना है कि कर लगाने के लिए 2020 में भरे गये फार्म पर जो जानकारी भवन सम्बंधी पालिका को उपलब्ध कराई गई, वो डॉ. सुशील राजवंशी ने अपने हस्ताक्षर से दी है। उनके द्वारा स्वःकर निर्धारण कराया गया है। इसमें पालिका कर्मियों ने कर निर्धारण नहीं किया है।

इसे भी पढ़ें:  एसडीएम द्वारा अस्थायी गौशालाओं का निरीक्षण, साफ-सफाई और चारे की गुणवत्ता पर जोर

Also Read This

रामपुर तिराहा स्मारक पर दानदाता महावीर प्रसाद की प्रतिमा का अनावरण

मुजफ्फरनगर। 2 अक्टूबर 1994 की रात को दिल्ली राज्य आंदोलन में प्रतिभाग करने जा रहे राज्य आंदोलनकारियों की बसों को रोका गया और फिर संघर्ष में पुलिस की गोलियों से सात आंदोलनकारी शहीद हो गये। यहां पर महिलाओं के साथ बलात्कार किये जाने के आरोप भी लगे हैं। संकट के ऐसे समय में स्थानीय निवासी महावीर प्रसाद शर्मा ने अपनी पत्नी स्व. संतोष देवी और ग्रामीणों के साथ मिलकर आगे आकर बड़े पैमाने पर पीड़ितों की मदद की और गोलीकांड के मुकदमों में पुलिस व प्रशासन के अफसरों के खिलाफ उत्तराखंड सरकार की ओर से सीबीआई के गवाह भी बने। उन्होंने शहीद स्मारक के लिए अपनी डेढ़ बीघा भूमि संस्कृति

Read More »

मंत्री कपिल देव ने शहीद आंदोलनकारियों को अर्पित की श्रद्धांजलि

रामपुर तिराहा गोलीकांड की 31वीं बरसी पर पुष्कर सिंह धामी के साथ श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हुए शामिल मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने गुरुवार को मुजफ्फरनगर के ऐतिहासिक रामपुर तिराहा शहीद स्थल पर उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन के बलिदान को याद करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। रामपुर तिराहा गोलीकांड की 31वीं बरसी पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ शामिल होकर उन्होंने शहीद राज्य आंदोलनकारियों को नमन किया। इस अवसर पर स्मारक पर आयोजित जनसभा के दौरान मंच पर मंत्री कपिल देव ने पुष्कर सिंह धामी को उत्तर प्रदेश

Read More »

स्वच्छता को दिनचर्या बनायें, नागरिक, समझें अपनी जिम्मेदारीः मीनाक्षी स्वरूप

गांधी-शास्त्री जयंती पर पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने महापुरुषों को किया नमन, लोगों को दिया स्वच्छता का प्रेरक संदेश मुजफ्फरनगर। गांधी जयंती के अवसर पर गुरुवार को नगर पालिका परिषद, मुज़फ्फरनगर द्वारा दो भिन्न स्थलों पर प्रेरक एवं जन-जागरणकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। नगर पालिका परिसर में आयोजित ध्वजारोहण एवं स्वच्छता रैली के माध्यम से जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धांतों और स्वच्छता अभियान को जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास किया गया, वहीं नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज में छात्राओं को आत्मनिर्भरता, शिक्षा और राष्ट्र निर्माण में भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया। दोनों ही कार्यक्रमों में पालिकाध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप की सक्रिय सहभागिता और उनके ओजस्वी उद्बोधनों ने उपस्थित

Read More »

रामपुर तिराहा कांड-संजीव बालियान ने न्याय की राह को किया आसानः धामी

डॉ. संजीव बालियान ने केन्द्र में मंत्री और मुजफ्फरनगर से सांसद रहते हुए इन मुकदमों की पैरवी को मजबूत बनाने के लिए हमारा सहयोग किया मुजफ्फरनगर। रामपुर तिराहा कांड की बरसी पर शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विशेष तौर पर पूर्व मंत्री डॉ. संजीव बालियान के उन प्रयासों को सार्वजनिक करते हुए आभार जताया, जिसमें उनके द्वारा रामपुर तिराहा गोलीकांड के पीड़ितों को न्याय मिलने का रास्ता साफ हुआ। मंच पर सभा के दौरान सीएम धामी ने कहा कि रामपुर तिराहा कांड घटना उत्तराखंड समेत देश के इतिहास में काला अध्याय है। सपा सरकार में यह क्रूर घटना घटी। इसके लिए

Read More »