गांव मे तैनात आशा पर लगा महिलाओ से ठगी का आरोप

मोरना  सरकारी योजनाओं और पात्रों के बीच दलालो की दीवार टूटने का नाम नहीं ले रही है।गांव किशनपुर मे तैनात आशा द्वारा सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर दर्जनों महिलाओं से हज़ारो को रकम को रिश्वत के तौर पर लेने का मामला प्रकाश मे आया है। पैसे देने के बावजूद योजना का लाभ न मिलने पर ठगी का शिकार हुई महिलाओ ने आरोपी आशा वर्कर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

इसे भी पढ़ें:  ट्रेवल्स एजेंसी मालिक से 17 लाख रुपये हड़पे

भोपा थाना क्षेत्र के गांव किशनपुर निवासी मुनीर आलम ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि गांव मोरना निवासी आशा वर्कर ने किशनपुर गांव में तैनाती के दौरान उसकी पत्नी शमा व साबरा, हुसनजहां, गुलिस्ता, रोशन सहित करीब दो दर्जन महिलाओं से आयुष्मान कार्ड, पैन कार्ड सहित सरकारी योजनाओं में लाभ दिलाने के नाम पर मोटी रकम वसूल कर ली लेकिन किसी भी योजना का लाभ नहीं मिला तो पीड़ितों ने आशा वर्कर से जानकारी की लेकिन वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सकी अपने साथ ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने आरोपी आशा वर्कर के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कारवाई की मांग की है।

इसे भी पढ़ें:  टॉप-10 हिस्ट्रीशीटर, 10 हजार रूपये का ईनामी गिरफ्तार

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »