आज दिनांक 1 मई को पटेल नगर टेलीफोन एक्सचेंज प्रांगण में मई दिवस का आयोजन किया गया तथा श्रमिक बन्धुओ को उनके बलिदान के लिए याद किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में बीएसएनल पेंशनर साथी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री एन पी निगम ने की। इस अवसर पर जिला सचिव एआईबीडीपीए श्री आर यू सिंह जी ने मई दिवस के उपलक्ष में विस्तार से चर्चा की तथा इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि एसएनपीडब्ल्यूए के परिमंडलीय सचिव रामबीर सिंह द्वारा भी सभी उपस्थित सम्मानित पेंशनर जनों को संबोधित किया गया। अंत में एन पी निगम द्वारा सभा/ कार्यक्रम समापन पर अपने विचार रखें तत्पश्चात जलपान के उपरांत कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर श्री गणेश दत्त शर्मा, ओंकार शर्मा, सतीश चौधरी, जय किशन, नरेश पाल, बोधराज, राधेश्याम सैनी, राम आधार, अर्जुन पांडे, मुन्ना आदिल आदि भारी संख्या में पेंशनर साथी उपस्थित रहे।

दिल्ली में UPSC स्टूडेंट की लिव-इन पार्टनर ने रची हत्या की साजिश | एक्स बॉयफ्रेंड संग किया मर्डर
दिल्ली के गांधी विहार में UPSC की तैयारी कर रहे रामकेश मीना की मौत कोई हादसा नहीं बल्कि लिव-इन पार्टनर द्वारा रची गई हत्या की साजिश थी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि रामकेश की गर्लफ्रेंड अमृता चौहान ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड सुमित कश्यप और उसके दोस्त संदीप कुमार के साथ मिलकर यह हत्या की थी। पुलिस के मुताबिक 6 अक्टूबर को गांधी विहार के ई-60 फ्लैट की चौथी मंजिल पर आग लगी थी। जब फायर ब्रिगेड टीम ने अंदर पहुंचकर जांच की, तो वहां से 32 वर्षीय रामकेश मीना का जला हुआ शव मिला। उस समय मामला हादसा मान लिया गया था, लेकिन जब पुलिस ने आसपास के






